Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के मजदूरों को बंधक बनाए जाने का मामला आया है। यहां के 16-18 मजदूरों को कर्नाटक ले जाकर लाखों में बेच दिया गया है। इन मजदूरों से दिनभर काम कराया जाता है, लेकिन उन्हें कोई मजदूरी नहीं दी जाती और उनका शोषण किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: CG News: राजस्व विभाग की बैठक में CM साय ने कहा- एक ही स्थान पर जमे पटवारियों को हटाया जाए, नामांतरण में भी लाएं तेजी
सभी का 13 लाख रुपये में किया सौदा
तोरण बंजारे नाम के बंधक मजदूर के अनुसार, नागपुर का एक लेबर सरदार उन्हें काम दिलाने के बहाने कर्नाटक ले गया और सभी का 13 लाख रुपये में सौदा कर दिया। मजदूरों को जंगल और घर के बीच बंधक बनाकर रखा गया है। उन्होंने शासन और प्रशासन (Chhattisgarh News) से मदद की गुहार लगाते हुए वीडियो भी भेजा है।
बंधक मजदूरों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल
तोरण ने बताया कि वे कर्नाटक के एक गांव में करीब 200 किमी दूर रखे गए हैं, जहां उनसे ट्रक में गन्ना भरवाया जाता है। दिनभर मेहनत करने के बाद भी उन्हें रोजी या खाने का सामान नहीं दिया जाता है। जानकारी के अनुसार, बंधक बनाए गए मजदूरों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। ये मजदूर लवन थाना क्षेत्र के खम्हारडीह, घुल-घुल, और गिंदोला के निवासी हैं।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के काफिले की दो गाड़ियां आपस में टकराईं, रास्ते में आ गई थी गाय