नशे में धुत ड्राइवर ने कई गाड़ियों पर चढ़ाया ट्रक, लोगों ने जमकर की धुनाई

नशे में धुत ड्राइवर ने कई गाड़ियों पर चढ़ाया ट्रक, लोगों ने जमकर की धुनाई

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक शराबी ने नशे में धुत होकर घंटों जमकर हंगामा किया। नशे में धुत ट्रक ड्राइवर नें सड़क किनारे खड़े कई वाहनों पर ट्रक चढ़ा दिया। जिसे देखने के बाद वहां मौजूद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद लोगों ने ट्रक में भी जमकर तोड़फोड़ किया।

बाल-बाल बची महिलाएं और बच्चे

मिली जानकारी के अनुसार, नशे में धुत नगर निगम का ट्रक नगर निगम जोन क्रमांक-1 में खमतराई थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर में आ घुसा। ड्राइवर ने यहां खड़ी कई वाहनों पर ट्रक चढ़ा दिया। राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई भी जनहानि नहीं हुई। मौके पर मौजूद महिलाएं और बच्चे बाल-बाल बच गए।

लोगों ने की जमकर धुनाई

घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो अचानक एक ट्रक एक दुकान के पास खड़ी एक्टिवा को टक्कर मारते हुए नाली में जा घुसा। इतनी देर में ट्रक की चपेट में कई वाहन आ चुके थे। मौके पर मौजदू लोगों ने ट्रक को चारों तरफ से घेर लिया और ड्राइवर को नीचे उतारा। नशे में देख लोग आग बबूला हो गए और उसकी जमकर धुनाई की।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को अपने गिरफ्त में लेते हुआ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article