/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Chhattisgarh-News-2-3.jpg)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में एक नाबालिग ने अपने फ्रेंड की कैंची से हमला कर हत्या कर दी. नाबालिग ने राजनांदगांव के मोहारा निवासी राजू निषाद को शराब पीने के लिए बुलाया था. नाबालिग को उसकी बहन और दोस्त के बीच प्रेम प्रसंग का शक था.
जानकारी (Chhattisgarh News) के अनुसार, पुलिस 29 जुलाई को लगभग 11:50 बजे भगत सिंह चौक डोंगरगढ़ के पास लड़ाई-झगड़ा और मारपीट की सूचना मिली, पुलिस मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा मिला, जिसके बाद पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
[caption id="attachment_371816" align="alignnone" width="859"]
राजू निषाद की कैंची से गोदकर हत्या[/caption]
नाबालिग ने शराब पीने के लिए बुलाया
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि, राजू निषाद (22) बसंतपुर थाना क्षेत्र के मोहारा का रहने वाला था. वह अपने एक दोस्त भवानी ध्रुव के साथ डोंगरगढ़ आया था. मृतक का दोस्त भवानी (19) ने पुलिस को बताया कि, मेरा दोस्त राजू निषाद मेरे पड़ोस में रहता था. राजू ने 29 जुलाई के दिन रात 10.30 बजे कहा कि उसे डोंगरगढ़ शराब पीने के लिए बुलाया गया है. इसके बाद भवानी औऱ राजू एक्टिवा में निकले और एक घंटे में डोंगरगढ़ पहुंच गए.
भवानी ने बताया कि जब राजू और वह उसके नाबालिग दोस्त के घर पहुंचे तो पहले राजू अंदर गया. भवानी जब 2 मिनट बाद अंदर गया तो देखा कि, भाई-बहन लड़ रहे थे और राजू बीच-बचाव कर रहा था. तभी नाबालिग आरोपी ने अपने कैंची से राजू की कमर और पेट के पास हमला कर दिया.
राजू का नाबालिग की बड़ी बहन के साथ था अफेयर
भवानी ने नाबालिग के खिलाफ FIR लिखाते हुए कहा कि, वह अपनी जान बचाते हुए नाबालिग के घर के छत पर चढ़ गया. जब लोग और पुलिस वहां आए तो वह भी नीचे आ गया. राजू खून से लथपथ था. उसे अस्पताल लेकर गये तो पता चला की राजू की मौत हो गई है. राजू का नाबालिग आरोपी की बड़ी बहन के साथ अफेयर था, इसकी जानकारी मुझे है.
डोंगरगढ़ SDOP आशीष कुंजाम ने मीडिया से बताया कि नाबालिग के खिलाफ पहले से थाना डोंगरगढ़ में लूट, मारपीट और आर्म्स एक्ट जैसे 3 केस दर्ज पाए गए हैं. जांच के दौरान घटना स्थल से वारदात में प्रयुक्त कैंची और अन्य सबूत बरामद कर लिया है और नाबालिग के खिलाफ नियम के अनुसार कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में प्रशासनिक तबादले: कई CMO इधर से उधर, देखें किसे कहां मिली जिम्मेदारी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us