टीएस सिंहदेव और विजय शर्मा की मुलाकात: डिप्टी सीएम ने की पूर्व उपमुख्यमंत्री की तारीफ, कहा- गरीबों को आवास दिलाने में...

Chhattisgarh News: टीएस सिंहदेव और विजय शर्मा की मुलाकात: डिप्टी सीएम ने की पूर्व उपमुख्यमंत्री की तारीफ, कहा- गरीबों को आवास दिलाने में...

Chhattisgarh-News

Chhattisgarh News: प्रदेश के दो प्रमुख नेता पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और डिप्टी सीएम विजय शर्मा की कवर्धा के रेस्ट हाउस में मुलाकात हुई, जो पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव लोहारीडीह हत्याकांड के आरोपियों से मिलने के लिए कवर्धा आए थे।

इसी दौरान, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और सिंहदेव की रेस्ट हाउस में अचानक मुलाकात हो गई। इस मुलाकात में विजय शर्मा ने टीएस सिंहदेव का स्वागत किया और दोनों नेताओं के बीच लगभग 15 मिनट तक बातचीत हुई।

गरीबों को आवास दिलाने में बाबा का प्रयास रहा: शर्मा 

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी दी कि उनकी पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव से कवर्धा (Chhattisgarh News) के रेस्ट हाउस में मुलाकात हुई। इस दौरान उन्होंने सिंह देव का स्वागत किया। विजय शर्मा ने टीएस बाबा की तारीफ करते हुए कहा कि जब वे पंचायत मंत्री थे, तब प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण प्रयास किए थे।

लेकिन पूर्व सरकार ने गरीबों को मिलने वाले आवास को रोक दिया था। इसी वजह से टीएस सिंह देव को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। शर्मा ने बताया कि गरीबों को आवास दिलाने के लिए उनका भी प्रयास रहा है और इस पर उन्होंने सिंह देव को बधाई दी।

6 से 7 लाख आवास भी जल्द ही होंगे उपलब्ध: शर्मा  

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार के हजारों कार्यकर्ताओं की मेहनत से अब गरीबों को प्रधानमंत्री आवास मिलना शुरू हो गया है। पूरे देश में 32 लाख 50 हजार प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं। हमने 18 लाख से अधिक आवासहीन परिवारों को पक्का मकान देने की घोषणा की थी, जिसमें छत्तीसगढ़ के गरीब परिवारों को 9 लाख 37 हजार आवास मिले हैं, जिनकी पहली किस्त भी जारी कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने 2 लाख से अधिक आवास पूरे किए हैं, और 6 से 7 लाख आवास भी जल्द ही उपलब्ध होंगे। अब कच्चे मकानों में रहने वाले गरीब परिवारों के सिर पर छत होगी, और यह सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय साकार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: CG Coal Scam: भूपेश बघेल की पूर्व उपसचिव सौम्या चौरसिया को SC से जमानत, ईडी ने कोयला लेवी मामले में किया था गिरफ्तार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article