हाइलाइट्स
-
आरोपी कमलेन्द्र सिंह को लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार
-
आइटी मार्केटिंग में काम करता है आरोपी
-
सीएम योगी बम से उड़ाने की दी थी धमकी
Chhattisgarh News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी कमलेन्द्र सिंह को लखनऊ पुलिस की स्पेशल टीम ने रायपुर पुलिस की मदद से टिकरापारा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. शख्स ने सोचा कि वो अपनी इस करतूत के बाद बच जाएगा. लेकिन पुलिस ने उसे खोज निकाला और गिरफ्तार कर ले गई.
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi का वादा, सरकार बनने पर 30 लाख सरकारी नौकरी देगी Congress
रोपी कमलेन्द्र सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. पुलिस ने आरोपी आईटी मार्केटिंग एजेंट को टिकरापारा के संजय नगर से गिरफ्तार कर लिया है (Chhattisgarh News). दरअसल शख्स ने शनिवार की रात यूपी सीएम को धमकी दी थी. इसके बाद से ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी. तफ्तीश करते हुए पुलिस रायपुर तक पहुंच गई. फिर आरोपी कमलेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.
संजय नगर का रहने वाला है आरोपी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आरोपी ने बम से उड़ाने की धमकी दी थी. धमकी देने वाला आरोपी कमलेंद्र सिंह टिकरापारा थाना क्षेत्र के संजय नगर का रहने वाला है. वह आइटी मार्केटिंग में काम करता है. इसके साथ ही आरोपी थ्रो-बॉल का खिलाड़ी भी है. लखनऊ और रायपुर पुलिस टीम की सहायता से उसे गिरफ्तार किया गया है (Chhattisgarh News).
नंबर के आधार पर आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस
सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी भरे फोन आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था. मामले में कोतवाली थाने में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की. पुलिस ने नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. जिस नंबर से धमकी भरा फोन काल आया था, उसकी लोकेशन की जांच की गई और आरोपी कमलेन्द्र को गिरफ्तार किया गया. पुलिस आरोपी से धमकी देने को लेकर पुछताछ कर रही है.