छत्तीसगढ़ में चावल खरीदी पर फिर मचेगा घमासान, आज सड़क पर उतरेंगे बीजेपी कार्यकर्ता

केंद्र सरकार इस साल छत्तीसगढ़ से 86 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदेगी। केन्द्र ने राज्य को कस्टम मिलिंग के लिए सहमति पत्र भेजा है।

Kharif Procurement: सरकार ने धान की खरीद की शुरू, अब तक इतने लाख टन की खरीद

रायपुर। केंद्र सरकार इस साल छत्तीसगढ़ से 86 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदेगी। केन्द्र ने राज्य को कस्टम मिलिंग के लिए सहमति पत्र भेजा है। जिसपर अब घमासान मचने वाला है। सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि जब हम लोग झोली फैला कर गए थे, तब तो हमारा चावल नहीं खरीदा।

सीएम ने कहा अब जरूरत पड़ने पर लिया फैसला

अब जरूरत पड़ने पर चावल खरीदने का फैसला लिया है इधर भूपेश सरकार के चावल नहीं खरीदने के आरोप पर आज बीजेपी कार्यकर्ता और नेता सड़क पर उतरेंगे और गंगाजल लेकर सीएम हाउस का घेराव करेंगे। इस दौरान पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि भूपेश सरकार ने केंद्र पर पूर्व में चावल नहीं खरीदने का आरोप लगाया था।

छत्तीसगढ़ में साइबर थानों की शुरुआत

बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए छत्तीसगढ़ के सभी रेंज में आज साइबर थाना की शुरुआत की गई है। अब साइबर फ्रॉड के ऐसे मामले जो पेचिदें होने के साथ-साथ जिनमें एक्स्ट्रा एक्सपर्ट की जरूरत पड़ती थी ऐसे मामलों को रेंज के थानों से शिफ्ट कर साइबर थानों में लाया जाएगा।

साइबर थाना करेंगे कार्रवाई

दुर्ग रेंज में भी साइबर थाना खोला गया है वहीं भिलाई नगर के कमांड सेंटर में शुरू किया गया। इस दौरान थाने का निरीक्षण करने आए रेंज के आईजी बद्री नारायण मीणा को गार्ड ऑफ ऑनर से सलामी दी गई जिसके बाद दुर्ग एसपी सलभ सिन्हा ने थाने का निरीक्षण करवाया।

आईजी बद्री नारायण मीणा पहुंचे थाना

आईजी ने साइबर थाने का निरीक्षण कर पहला रोजनामचा भरा और सबको शुभकामनाएं दी इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब साइबर से जुड़े अपराधों को साइबर एक्सपर्ट के माध्यम से अलग पहलू से जांच कर सुलझाया जायेगा।

एडमिशन के नाम पर 15 लाख की ठगी

बिलासपुर। जिले में ठगी का एक मामला सामने आया है। यहां पर सरकांडा थाना क्षेत्र के आएके नगर में एक युवक से एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम पर 15 लाख रुपए ले लिए गए। बाद में युवक का एडमिशन भी हुआ। अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज जांच शुरु कर दी है।

ये भी पढ़ें:

Aaj ka Rashifal: तुला और वृश्चिक राशि के जातकों को है धन-योग, मिथुन और कुंभ राशि करेंगे ये काम

OMG 2 Twitter Review: कैसी लगी दर्शकों को अक्षय कुमार की OMG 2? सामने आए पॉजिटिव ट्वीटर रिएक्शन

Air India New Logo: Air India ने पेश किया नया ब्रांड लोगो और डिजाइन, इस साल के अंत तक होंगे ये बड़े बदलाव

Yaariyan 2 Teaser out: लव ट्राइंगल पर बेस्ड हैं फिल्म यारियां 2, धमाकेदार टीजर हुआ आउट

MP Weather Update: सामान्य से कम बारिश ने किसानों की बढ़ाई टेंशन, अगले 5 दिन तक नहीं बारिश के आसार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article