हाइलाइट्स
विधानसभा की कार्यवाही के दौरान बिगड़ी तबीयत
बजट सत्र में लगातार शामिल हो रहे थे लखमा
रायपुर के एमएमआई अस्पताल में चल रहा इलाज
रायपुर। Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कवासी लखमा को अचानक हार्ट अटैक आ गया।
आनन-फानन में उन्हें रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत में काफी सुधार हुआ है।
अस्पताल में भर्ती कवासी लखमा का हाल जानने के लिए डिप्टी सीएम विजय शर्मा पहुंचे। उन्होंने उनका हाल जाना।
बता दें कि मंगलवार को विधानसभा की कार्रवाई चल रही थी। इस दौरान उनकी अचानक से तबीयत (Chhattisgarh News) बिगड़ गई।
लखमा विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही में लगातार शामिल हो रहे थे। वे ही सवाल भी उठा रहे थे। लखमा रायपुर के एमएमआई अस्पताल में भर्ती हैं।
संबंधित खबर:Gwalior News: रेलवे स्टेशन पर ठंड में 5 घंटे से ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री की हार्ट अटैक से मौत
हालत में हुआ सुधार
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक कवासी लखमा (Chhattisgarh News) अस्पताल में भर्ती हैं। जहां उनका इलाज चल रहा है।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा अस्पताल पहुंचे। लखमा से बात की। वहीं मौजूद डॉक्टरों से भी उन्होंने चर्चा की।
डिप्टी सीएम ने बताया कि उनकी हालत में सुधार हुआ है। अब उनकी तबीयत ठीक है। जल्द ही उनकी अस्पताल से छुट्टी कर दी जाएगी।
संबंधित खबर:Mumbai Airport News: मुंबई एयरपोर्ट पर नहीं मिली व्हीलचेयर, हार्ट अटैक से हुई मौत, एयर इंडिया ने दी सफाई
1 मार्च तक विधानसभा सत्र
बता दें कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में विधानसभा बजट सत्र 1 मार्च तक चलेगा। इस दौरान छत्तीसगढ़ विकास के मुद्दों को लेकर चर्चा की जा रही है।
वहीं पहले वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश किया। इसके बाद विधानसभा में चर्चा लगातार जारी है।
इस दौरान सरकार ने कई मुद्दों पर सहमति से पास किए हैं। इस बीच कई मुद्दों को लेकर हंगामा भी हुआ है।