Chhattisgarh News: आकाशवाणी के उद्घोषक मिर्जा मसूद का निधन, राज्‍य चक्रधर का भी मिला था सम्‍मान

Chhattisgarh News: आकाशवाणी के उद्घोषक मिर्जा मसूद का निधन, छत्‍तीसगढ़ राज्‍य चक्रधर का भी मिला था सम्‍मान

Chhattisgarh News: आकाशवाणी के उद्घोषक मिर्जा मसूद का निधन, राज्‍य चक्रधर का भी मिला था सम्‍मान

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध रंग निर्देशक और आकाशवाणी में वरिष्ठ उद्घोषक रह चुके मिर्जा मसूद का निधन हो गया। वे 80 साल के थे। उन्‍होंने आज रात 3 बजे अपनी अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से कला जगत और पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

   उद्घोषक के रूप में बिताया लंबा समय

Chhattisgarh News Mirza Masood

मिर्जा मसूद ने आकाशवाणी में उद्घोषक (Chhattisgarh News) के रूप में लंबा समय बिताया। उन्‍होंने अपने करियर और रंगमंच के क्षेत्र में अपना पूरा जीवन बिता दिया।

   नाटक लिखकर निर्देशन किया

Chhattisgarh News-Mirza Masood

बता दें कि मिर्जा मसूद को छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh News) राज्य शासन का चक्रधर सम्मान और चिन्हारी सम्मान मिला है। उन्‍हें दिल्ली के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एन.एस.डी) में भी विशेष सम्मान प्राप्त हुआ है।

वे 80 साल की उम्र पार करने के बाद भी थियेटर के लिए समर्पित थे। उन्‍होंने कई नाटक लिखे और उनका निर्देशन भी किया। उन्‍होंने कला और रंगमंच के क्षेत्र में छत्‍तीसगढ़ को अलग पहचान दिलाई है।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: IED Blast में शहीद हुए जवानों को दी सलामी, सीएम साय, डिप्‍टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article