हाइलाइट्स
-
राधिका खेड़ा विवाद के साथ बदसलूकी का मामला
-
खेड़ा ने कांग्रेस नेताओं पर ही लगाया आरोप
-
बीजेपी मामले को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के बाद कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है. एक के बाद एक विवाद कांग्रेस को अंदर से कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. ताजा मामला, राधिका खेड़ा का है. कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा और कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के बीच विवाद के बाद प्रदेश में सियासत का पारा चढ़ गया है. विवाद के बाद कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर भी तंज कसा है. वहीं कांग्रेस में अंतर्कलह को लेकर बीजेपी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है.
खेड़ा ने कांग्रेस में नारी सम्मान को लेकर उठाए सवाल
कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा (Radhika Khera Controversy) ने बुधवार को अपने X अकाउंट पर पोस्ट कर कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाए थे.उन्होंने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) कांग्रेस में नारी के सम्मान को लेकर विचारधारा पर ही सवाल खड़े किए. इससे पहले मंगलवार को भी X के अपने अकाउंट पर राधिका ने इस विवाद के फौरन बाद एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा- कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है. पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आज भी बेटियों को पैरों तले कुचलना चाह रहे हैं. इसके बाद उन्होंने लिखा- करूंगी खुलासा.
पार्टी के सूत्रों के अनुसार जब प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने राजीव भवन में राधिका खेड़ा के साथ बदसलूकी की तो, इसका वीडियो भी उन्होंने बना लिया. विवाद रुका नहीं और राधिका खेड़ा दफ्तर छोड़कर जाने को मजबूर हुईं. वीडियो में राधिका खेड़ा कहती हुई दिख रही हैं कि मैं पार्टी से इस्तीफा दे रही हूं, कांग्रेस पार्टी छोड़ रही हूं. इसके बाद वे रायपुर से दिल्ली लौट गईं. अब ऐसी चर्चा है कि खेड़ा कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी जॉइन कर सकती हैं.
AICC ने PCC चीफ दीपक बैज को लिखा पत्र
मीडिया (Chhattisgarh News) में छपी खबर के अनुसार AICC के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने राधिका खेड़ा के लगाए गए आरोपों को लेकर PCC चीफ दीपक बैज को पत्र लिखा है. उन्होंने बैज से 24 घंटे के अंदर मामले पर जवाब मांगा है. पीसीसी चीफ से पत्र के जरिए घटना की पूरी जानकारी मांगी गई है. हालांकि अब तक पत्र को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
ये वही कांग्रेस है जिसकी कुछ महीनों पहले ही सूबे में सत्ता थी और यहां 3 दिसंबर 2023 तक सबकुछ ठीक था. लेकिन फिर सत्ता परिवर्तन हुआ और कांग्रेस में शुरु हुआ भगदड़ और बगावत का दौर. लोकसभा चुनाव से पहले. कांग्रेस अपनों से ही हारती नजर आ रही है. चुनाव के बीच राधिका खेड़ा का बखेड़ा छत्तीसगढ़ की सियासी तपिश को और भीषण कर रहा है. अब इस पर बीजेपी कांग्रेस को चौतरफा घेर रही है.
अरुण साव ने कांग्रेस पर साधा निशाना
इसको लेकर प्रदेश (Chhattisgarh News) के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस के ऐसे हालात हो गए हैं कि कांग्रेस नेत्री को कांग्रेस भवन में ही पार्टी के नेताओं से लड़ना पड़ रहा है. जो यह बताता है कि नारी सम्मान की स्थिति कांग्रेस में क्या है. तो वहीं कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि राधिका खेड़ा छत्तीसगढ़ के किसी भी थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करा सकती है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार उनके साथ न्याय करेगी.
अरुण सिसोदिया राधिका के समर्थन में आए
कांग्रेस की अंतर्कलह को लेकर कांग्रेस के नेता भी दो दोफाड़ हो गए हैं. अरुण सिसोदिया खुलकर राधिका के समर्थन में आए. तो भूपेश बघेल सब कुछ ठीक होने का दावा कर रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया ने कहा कि पिछले पांच सालों में अनुभव हुआ है कि जो लोग भी सरकार में थे, उन्होंने संगठन में भी पूरा कब्जा कर लिया था. खेड़ाके साथ विवाद को लेकर कहा कि यह आपत्तिजनक है और नारी सम्मान के विपरित है.
जांच के बाद करेंगे कार्रवाई: भूपेश बघेल
इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम इसकी जांच कराएंगे. जो गलत होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं संचार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन खेड़ा ने कहा कि छोटा-मोटा विवाद आपस में हो जाता है. ऐसा कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. हमलोग विवाद को निपटा लेंगे. किसने क्या गलत बोला है, इसकी जांच भी हो रही है.
छत्तीसगढ़ में आखिरी चरण की वोटिंग से पहले राधिका खेड़ा के बखेड़ा ने कांग्रेस को बुरी तरह उधेड़ दिया है. पार्टी के अंदर से उठे ये विरोधी सुर छत्तीसगढ़ की सियासी फिजाओं से होते हुए दिल्ली पहुंच गए हैं. बीजेपी इस बहती गंगा में हाथ ही नहीं धो रही है, बल्कि डुबकी लगा-लगाकर नहा रही है. चुनाव के बीच खुद से लड़ रही कांग्रेस कितनी जल्दी इससे निपटेगी. इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं.
यह भी पढ़ें: IPS जीपी सिंह को बिलासपुर हाईकोर्ट से राहत: दुर्ग के इस उद्योगपति को ब्लैकमेल करने का लगा था आरोप, जानें पूरा मामला