Chhattisgarh News: दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने जिले के दो कांस्टेबल को लापरवाही करने पर सस्पेंड कर दिया। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी मुताबिक प्रधान आरक्षक विजय साहू एसीसी अडानी सीमेंट फैक्ट्री के ट्रकों से वसूली करता था, जबकि आरक्षक लव पाण्डेय बिना सूचना के ड्यूटी से नदारद रहा था।
दोनों के खिलाफ पुलिस अधिक्षक जितेंद्र शुक्ला ने सस्पेंशन की कार्रवाई (Chhattisgarh News) की।
ड्यूटी पर उपस्थित ना होने पर आरक्षक सस्पेंड
जानकारी के मुताबिक (Chhattisgarh News) एसपी शुक्ला ने 17 जून 2024 को सस्पेंशन का आदेश जारी किया है।
उसमें लिखा है कि आरक्षक 7515 लव पाण्डेय जो कि दुर्ग कोतवाली थाने में पदस्थ है। उसने 24 मई से 29 मई 2024 यानी छह दिन के लिए आकस्मिक अवकाश का आवेदन दिया था।
जिसके अनुसार आरक्षक को 30 मई को ड्यूटी पर मौजूद रहना था, लेकिन आरक्षक लव पाण्डेय ड्यूटी पर मौजूद नहीं हुआ।
इस तरह से आरक्षक ने अपने कर्तव्य पालन में लापरवाही बरती है। जिसक चलते उसे सस्पेंड किया गया है।
प्रधान आरक्षक पर ट्रकों से अवैध वसूली का आरोप
दूसरे मामले में जामुल थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक विजय साहू को भी एसपी दुर्ग ने सस्पेंड कर दिया।
प्रधान आरक्षक विजय साहू पर एसीसी अडानी सीमेंट फैक्ट्री (ACC Adani Cement Factory) के ट्रकों से अवैध वसूली करने का आरोप लगा था। इन ट्रकों से फैक्ट्री में कोयल का परिवहन किया जाता है।
एसपी ने अवैध वसूली को संदिग्ध आचरण माना, किया सस्पेंड
बताते हैं प्रधान आरक्षक, 264 विजय साहू थाना जामुल में पदस्थ रहते हुए थाना क्षेत्रांतर्गत एसीसी सीमेंट फैक्ट्री जामुल में कोयला ट्रांसपोर्ट करने वाले ट्रकों को रोककर उनके चालकों से अवैध रूप से रुपयों की मांग करता था।
इसे एसपी ने संदिग्ध आचरण की श्रेणी में मानते हुए सस्पेंड कर दिया है।
निलंबन के दौरान प्रधान आरक्षक विजय साहू को रक्षित केन्द्र, दुर्ग में अटैच (Chhattisgarh News) किया है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बिक रहा मिलावटी फूड सप्लीमेंट: रायपुर समेत कई जिलों में मेडिकल स्टोर पर छापा, CM साय के निर्देश पर एक्शन
यह भी जानें…
दो साल पहले भिलाई स्थित एसीसी सीमेंट फैक्ट्री में प्रोडक्शन बंद हो गया था। कर्मचारियों के सामने रोजी रोटी का संकट आ गया था।
इसी दौरान खबर आई कि एसीसी सीमेंट फैक्ट्री को अडानी ग्रुप ले रहा है।
खबर के मुताबिक अडानी ग्रुप (Adani Group) के CEO करण अडानी छत्तीसगढ़ के भिलाई पहुंचे थे।
उन्होंने भिलाई के जामुल स्थित ACC प्लांट का और माइंस का दौरा किया।
इस दौरान मैनेजमेंट के अधिकारियों से भी चर्चा की। इसके बाद करण अडानी ने अधिकारियों से कंपनी टेक ओवर करने की सारी प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की बात कही।
कुछ दिनों बाद ही एसीसी सीमेंट फैक्ट्री को टेक ओवर कर लिया और फिर से फैक्ट्री में प्रोडक्शन शुरू हो गया। अब फैक्टी का नाम एसीसी अडानी सीमेंट फैक्ट्री (Chhattisgarh News) को गया है।