Chhattisgarh News: केंद्र में नई सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार एक्शन मोड में आ गई है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सभी विभागों के साथ मैराथन बैठक कर रहे हैं. साय सरकार को 6 महीने पूरे हो गए हैं. ऐसे में बीते 6 महीने की रिपोर्ट पर चर्चा की जा रही है. साथ ही विजन 2047 को लेकर रोडमैप भी तैयार किया जा रहा है. जिस पर कांग्रेस तंज कसती भी नजर आ रही है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने विजन 2047 को लेकर काम शुरु कर दिया है. आजादी के 100 साल यानी 2047 में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) कैसा हो इस पर चर्चा की शुरुआत हो गई है. धान का कटोरा में अन्नदाता को उन्नत बनाने कृषि विभाग की समीक्षा से आगाज हुआ है. सीएम साय ने कृषि मंत्री रामविचार नेताम समेत तमाम अधिकारियों से पिछले 6 महीनों में हुए काम-काज पर चर्चा की.
सरकार की समीक्षा..’भविष्य’ की परीक्षा
सीएम साय 6 महीनों की समीक्षा कर रहे हैं. जिसमें सभी विभागीय मंत्री रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. पहले दिन कृषि मंत्री नेताम से जुड़े विभागों की समीक्षा हुई है. वहीं 14 जून को मंत्री श्याम बिहारी के विभागों की समीक्षा होगी. विजन डॉक्यूमेंट 2047 को लेकर सुझाव मंगाए जा रहे हैं. सभी मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगे गए हैं. विजन-2047 पर राज्य योजना आयोग मंथन कर रहा है. विकास की पटरी को मजबूत करने पर फोकस किया जा रहा है.
आज को बेहतर करें: शिवकुमार डहरिया
प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने इसको लेकर कहा कि अलग-अलग विभागों के काम की प्रगती और उसे आगे बढ़ाने को लेकर सीएम साय अलग-अलग विभागों के साथ बैठक कर रहे हैं. सरकार की गतिविधियों और योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम होगा. सरकार की समीक्षा बैठक को लेकर कांग्रेस ने इसे नाम मात्र की मीटिंग बताकर तंज कसा है. कांग्रेस के पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा कि आज की स्थिति सुधर नहीं रही है. आज को बेहतर करें भविष्य तो बाद में आएगा.
वहीं दुर्ग से सांसद विजय बघेल ने कहा कि देश का वैभव, मान-सम्मान फिर से वापस आए और भारत फिर से शीर्ष पर पहुंचे इसके लिए पीएम मोदी लगे हुए हैं. उन्होंने कहा है कि जब 100 साल पूरे होंगे तो देश 2047 में शिखर पर पहुंचेगा. इस बात को कांग्रेस नहीं समझ रही है. कांग्रेस चाहती ही नहीं है कि देश आगे बढ़े.
कृषि और उद्यानिकी विभाग की हुई आज बैठक
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने आज कृषि विभाग और उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम ने बैठक में दोनों विभागों से जुड़े अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की. बैठक में सीएम साय ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी जारी किए. सीएम ने बैठक में कृषि विभाग के अफसरों को निर्देश दिए.
बैठक में कृषि मंत्री रामविचार नेताम भी मौजूद रहे. सीएम ने अधिकारियों को मॉनसून के मौसम में किसानों को समय पर खाद और बीज मिले यह तय करने को कहा है. साथ ही अफसरों से जिलों में बीज की आपूर्ति और खरीफ फसलों की तैयारियों को लेकर भी भी चर्चा की.
यह भी पढ़ें: CG News: सीएम साय ने कृषि और उद्यानिकी विभाग की ली बैठक, अफसरों को दिए ये कड़े दिशा-निर्देश