Chhattisgarh News: सीएम विष्णु देव साय ने सूरजपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सियान सम्मान कार्यक्रम में 8 महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सूरजपुर के तहत 44.82 लाख रुपये की लागत से 3 कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के तहत 43 लाख रुपये की लागत से एक कार्य का भी शिलान्यास किया गया।
यह भी पढ़ें: CG Accident News: दुर्ग में फ्लाईओवर से 30 फीट नीचे गिरा ट्रक, चालक की मौत, दो गंभीर रूप से हुए घायल
सीएम ने कई विकास कार्यों का किया शिलान्यास
सीएम ने 57.52 लाख रुपये की लागत से 4 कार्यों का लोकार्पण किया और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजपुर के अंतर्गत 18.6980 करोड़ रुपये की लागत से 5 कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा सूरजपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सियान सम्मान कार्यक्रम में की गई घोषणाएं
– ग्राम पंचायत शिवनन्दनपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा।
– ग्राम बिहारपुर में खुलेगी सहकारी बैंक की शाखा।
– पहाड़ गांव को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने की… pic.twitter.com/P0y1QFU6Dp
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) October 1, 2024
इसके साथ ही, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सूरजपुर (Chhattisgarh News) के तहत 2.3047 करोड़ रुपये की लागत से 18 कार्यों और जनपद पंचायत प्रतापपुर के अंतर्गत 2.5559 करोड़ रुपये की लागत से 23 कार्यों का शिलान्यास किया गया।
सीएम ने की ये 8 घोषणाएं
ग्राम पंचायत शिवनन्दनपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा।
ग्राम बिहारपुर में खुलेगी सहकारी बैंक की शाखा।
पहाड़ गांव को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने की घोषणा।
सूरजपुर जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की व्यवस्था करने की घोषणा।
भैयाथान-सूरजपुर में सड़क निर्माण की घोषणा।
सूरजपुर महाविद्यालय में सिंथेटिक ग्राउंड बनाने की घोषणा।
प्राथमिक शाला गोपालपुर में नवीन भवन निर्माण की घोषणा।
यह भी पढ़ें: CG News: दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रहे छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए अच्छी खबर, सरकार ने यूथ हॉस्टल में बढ़ाई सीटें
लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की सौंपी चाबी
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सूरजपुर में आयोजित सियान सम्मान समारोह में जिले के सभी जनपदों के एक-एक लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी। इस मौके पर मुख्यमंत्री के हाथों अपने पक्के घर की चाबी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
प्रतापपुर, प्रेमनगर और ओडगी के लाभार्थियों— देवशरण, वीरसाय और बृजलाल—ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो रही है। अब उनके पास अपना पक्का मकान है, जिससे उन्हें बहुत सुकून मिला है। उन्होंने कहा कि पहले उनके निवास क्षेत्र में हाथियों के विचरण के कारण हमेशा चिंता रहती थी, लेकिन अब यह चिंता पूरी तरह समाप्त हो गई है।
यह भी पढ़ें: Teacher Transfer In CG: छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षकों के प्रमोशन, ट्रांसफर और नई भर्ती रोकी, इतने दिन के लिए अटका मामला