हाइलाइट्स
-
बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
-
सीएम साय समेत कई पदाधिकारी रहे मौजूद
-
बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर साधा निशाना
Chhattisgarh News: नारायणपुर जिले के बेनूर गांव में बीजेपी ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, वनमंत्री केदार कश्यप समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.
इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही लोकसभा चुनाव में में बीजेपी को वोट देने की अपील की.
पीएम की गारंटी पूरी हुई: सीएम साय
कार्यक्रम में सीएम साय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बेनूर गांव की पावन भूमि पर आने का सौभाग्य मिला है.
नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. प्रधानमंत्री 10 साल से विकास कार्य कर रहे हैं. पीएम को गारंटी पूरी हुई है. सीएम ने बस्तर से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप को वोट देने की अपील की.
सीएम साय ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि पिछले 5 साल केंद्रीय योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाया.
बीजेपी की सरकार बनते ही प्रदेश (Chhattisgarh News) की जनता को मोदी सरकार को योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
उन्होंने कई काम गिनाए, जैसे 13 हजार 320 करोड़ रुपए की अंतर राशि किसानों के खातों में डाली गई, रामलला के दर्शन सरकारी खर्च से कराए जा रहे हैं.
साथ ही उन्होंने तेंदुपत्ता संग्राहकों का चरण पादुका मिलने की बात भी कही. कहा कि बीजेपी की सरकार आने वाले समय में विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करेगी.
यह भी पढ़ें: CG लोकसभा सीट राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी Bhupesh Baghel को बदलने की मांग, जानें क्यों हो रहा विरोध
कांग्रेस से लोग दूर भाग रहे: कश्यप
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को बस्तर सहित कई क्षेत्र (Chhattisgarh News) में प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं.
कांग्रेस से लोग दूर भाग रहे हैं. कांग्रेस पूरी तरह डूब चुकी है. मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए बस्तर लोकसभा सीट के प्रत्याशी महेश कश्यप को अपना समर्थन देकर दिल्ली भेजें.
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनते ही सबसे पहले 18 लाख गरीब परिवारों को आवास प्रदान किए. बीजेपी जो कहती वो करती है.