हाइलाइट्स
-
बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी हमला
-
कांग्रेस पीएम मोदी के दौरे पर कस रही तंज
-
पीएम मोदी भी कांग्रेस पर साध रहे निशाना
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहारे चुनावी महासंग्राम जीतना चाहती है. मोदी भी मिशन छत्तीसगढ़ को लेकर बेहद गंभीर हैं. वहीं कांग्रेस पीएम मोदी के दौरे और सभाओं को लेकर तंज कस रही है. कांग्रेस बीजेपी के नारे अबकी बार 400 पार पर तंज कसते हुए अबकी बार दूर से नमस्कार कह रही है. इसको लेकर प्रदेश का सिसासी पारा हाई है.
अपने आप को राम से भी बड़ा मानती है कांग्रेस: पीएम
बीजेपी धान के कटोरे को कमल का कटोरा बनाने की कोशिश में जुटी है. 24 के संग्राम में बीजेपी छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर काम कर रही है. इस लक्ष्य को पूरा करने में सबसे बड़ा सहारा उसे पीएम मोदी ही नजर आ रहे हैं. तभी तो पीएम छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में लगातार दौरे और सभाएं भी कर रहे हैं. मोदी इन सभाओं में कांग्रेस को आड़े हाथ लेकर हमला भी बोल रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में एक चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस का अहंकार सातवें आसमान पर है. कांग्रेस अपने आप को राम से भी बड़ा मानती है. उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण ठुकरा दिया. यह हमारे संतों का अपमान है कि नहीं है? छत्तीसगढ़ तो भगवान श्रीराम का ननीहाल है. क्या ये छत्तीसगढ़ का अपमान है कि नहीं है?
छत्तीसगढ़ में बीजेपी मोदीमय है तो कांग्रेस दूर से नमस्कार कहकर हमला बोल रही है. बीजेपी जहां अबकी बार 400 पार का नारा लगा रही है.. वहीं कांग्रेस अबकी बार दूर से नमस्कार कहकर इसे काउंटर कर रही है. तो बीजेपी आमने सामने बैठकर हिसाब करने की चुनौती दे रही है.
दीपक बैज ने पीएम मोदी पर बोला हमला
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि 10 साल केंद्र में सरकार रहते हुए, आपने छत्तीसगढ़ के लिए 10 मिनट भी बैठक नहीं की. छत्तीसगढ़ की जनता के विकास में लगातार बाधा डाला. आप छत्तीसगढ़ की जनता से किस नैतिकता से वोट मांग रहे हैं.
कांग्रेस समाप्ति की ओर जा रही: अरुण साव
वहीं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि बता दें कि मनमोहन सिंह की सरकार के समय कितनी राशि छत्तीसगढ़ को मिली थी? जबकि मोदी जी ने कितनी राशि छत्तीसगढ़ को दी. ये (कांग्रेस) झूठ बोल-बोलकर हाशिए पर चले गए हैं और समाप्ति की ओर जा रहे हैं.
पीएम मोदी की सभाओं के सहारे बीजेपी छत्तीसगढ़ में चुनावी वैतरणी पार करने की कोशिश कर रही है. तो कांग्रेस पीएम पर हमला बोल रही है. अबकी बार 400 पार या अबकी बार दूर से नमस्कार. जनता जनार्दन किसका सपना करेगी साकार. ये 4 जून को आने वाले नतीजे तय करेंगे. फिलहाल नमस्कार पर तकरार जारी है.
यह भी पढ़ें: रायपुर जिले में दो दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें: कलेक्टर ने इस वजह से किया ड्राई डे का ऐलान