Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक दुर्घटना में पुलिस जवानों से भरी एक बस ओवरटेक करते समय ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 16 जवान घायल हो गए हैं, जिनमें से 4 की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र में हुई।
जानकारी के अनुसार, सुकमा से जवानों को रिफ्रेशर कोर्स के लिए 28 सितंबर को रायपुर स्थित माना कैंप भेजा गया था। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद बुधवार को वे सुकमा लौट रहे थे। बस में महिलाओं सहित 20 जवान सवार थे।
संबलपुर के पास करीब 4 बजे हुआ हादसा
पुलिस जवानों ने बताया कि वे लगभग 1:30 बजे रायपुर से रवाना हुए थे। संबलपुर के पास करीब 4 बजे ट्रक को ओवरटेक करते समय उनकी बस दूसरे ट्रक से टकरा गई। हादसे के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
घायल जवानों का इलाज धमतरी जिला अस्पताल में जारी
घटना (Chhattisgarh News) के बाद, एनएच-30 पर एक तरफ की आवाजाही रोक दी गई। अर्जुनी थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक को रास्ते से हटाया गया। इसके साथ ही, सुकमा जिला पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी गई है। वर्तमान में, घायल जवानों का इलाज धमतरी जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि दो महिला प्रधान आरक्षकों को रायपुर रेफर कर दिया गया है।
हादसे में जिन जवानों को चोट आई, उनमें प्रधान आरक्षक श्रवण दीवान, स्वाति दीप तिर्की, श्रीमती पार्वती कश्यप और पूर्णिमा कोड़ोपी शामिल हैं। इसके अलावा, आरक्षक सोयम हीरा, पोडियम हिड़मा, कट्टम रमेश, सुरेश दास, अनिल अहिरवार, वेक्को सुकड़ा, धनेश्वरी ध्रुव, ताती हिड़मे, बिंदेश्वरी नेताम, नूतन कुंजाम, टुकेश्वरी नाग और कुमारी माडवी मंगली भी घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Cabinet: साय कैबिनेट का बड़ा फैसला, 14 नवंबर से शुरू होगी धान खरीदी, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर