Chhattisgarh News: महाराष्ट्र में 6600 करोड़ के बिटकॉइन घोटाले से जुड़ी जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छत्तीसगढ़ में छापेमारी की है। रायपुर के गौरव मेहता के घर पर कार्रवाई की गई है। गौरव मेहता सारथी एसोसिएट्स ऑडिट फर्म में काम करता है, और ED की टीम उसके ठिकानों पर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, जानें क्या है पूरा मामला?
घोटाले का पैसा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल करने का आरोप
यह कार्रवाई उस समय हुई है जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नजदीक थे। इससे पहले, पुणे के पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल ने आरोप लगाया था कि बिटकॉइन घोटाले का पैसा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल हो रहा है।
उन्होंने यह भी दावा किया कि गौरव मेहता से सुप्रिया सुले और नाना पटोले ने संपर्क किया था और चुनावी खर्च के लिए घोटाले से निकाली गई बिटकॉइन की बजाय नकदी की मांग की थी।
भूपेश बघेल गौरव मेहता के साथ कथित रिश्तों पर ट्वीट करें: खेड़ा
बिटकॉइन घोटाले को लेकर भाजपा ने भी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल बिना किसी ठोस सबूत के आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने भूपेश बघेल को चुनौती दी कि वह गौरव मेहता के साथ उनके कथित रिश्तों पर भी ट्वीट करें।
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
इसके बाद, भाजपा ने पुणे के पूर्व आईपीएस अधिकारी के बयान को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इस दौरान एक ऑडियो शेयर किया, जिसमें डीलर, अमिताभ गुप्ता, सुप्रिया सुले और नाना पटोले की बातचीत थी। उन्होंने यह सवाल उठाया कि डीलर की बातों में जिन बड़े लोगों का जिक्र हो रहा है, वे कौन हैं?