हाइलाइट्स
बिरनपुर गांव में विशेष समुदाय के दो लोगों की हुई थी हत्या
पीड़ित परिवार को दी गई 5 लाख की आर्थिक सहायता
गांवों में बैठक कर घरों से जब्त किए जाएंगे हथियार
रायपुर। Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित बिरनपुर हत्याकांड मामले की जांच अब सीबीआई करेगी।
यह मामला छत्तीसगढ़ विधानसभा के 12वें दिन उठा। विधानसभा में विधायक ईश्वर साहू ने इस मुद्दे को उठाया।
इसके बाद उप मुख्यरमंत्री विजय शर्मा ने बिरनपुर हत्याकांड मामले की जांच सीबीआई से कराने की घोषणा की।
बता दें कि बिरनपुर (Chhattisgarh News) हत्याकांड मामले को लेकर विधानसभा में विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि हत्या विशेष समुदाय के द्वारा की गई है।
उनके पास कई हथियार थे। उन्होंने सवाल उठाया कि अवैध हथियार कब तक जब्त किए जाएंगे। जवाब में गृहमंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जवाब दिया।
गांव में की जाएगी तलाशी
गृहमंत्री विजय शर्मा विधानसभा में जवाब दिया कि बिरनपुर (Chhattisgarh News) गांव में एक बार में सभी ग्रामीणों से बातचीत की जाएगी।
इसके साथ ही सभी घरों की तलाशी लेकर जिन लोगों के पास घरों में हथियार हैं, उन्हें जब्त किए जाएंगे।
वहीं जब विधायक साहू ने पूछा कि मुझे न्याय मिलेगा या नहीं, इस पर गृहमंत्री ने जवाब दिया कि हर हाल में न्याय मिलेगा, इसके लिए जैसी आवश्यकता होगी पूरा करेंगे।
संबंधित खबर:Jal Jeevan Mission: जल जीवन मिशन को लेकर विधानसभा में हंगामा, भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर विपक्ष ने किया वॉकआउट
दो लोगों की हुई थी हत्या
विधानसभा में चर्चा के दौरान विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि बिरनपुर (Chhattisgarh News) हत्याकांड मामले में समुदाय विशेष के दो लोगों की हत्या हुई थी।
ये हत्या कराई गई या प्रतिक्रिया में हत्या (Chhattisgarh News) हुई है। यह जांच में सुनिश्चित करेंगे। कांग्रेस विधायक राम कुमार यादव ने कहा क्या उन पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मिली या देंगे।
इस पर मंत्री शर्मा ने जवाब दिया कि 5 लाख की आर्थिक सहायता पीड़ित परिवार को दी गई है।