/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Chhattisgarh-News-3-3.jpg)
हाइलाइट्स
कलेक्टर और बीजेपी नेता के बीच हुआ था विवाद
बीजेपी नेता ने गुस्से में कलेक्टर को हटाने की दी थी चुनौती
कलेक्टर अनुराग पांडे को बीजापुर से हटाकर किया मंत्रालय अटैच
Chhattisgarh News: कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर कलेक्टर अनुराग पांडे का बीजेपी नेता अजय सिंह से फोन पर विवाद हो गया. कॉल पर गरमा-गरमी कुछ ज्यादा हो गई. फिर क्या था सत्ता की हनक में बीजेपी नेता ने गुस्से में कलेक्टर को हटाने की चुनौती दे दी. उस समय कलेक्टर अफसरगिरी झाड़ते हुए बीजेपी नेता से औकात पूछ रहे थे, लेकिन भूल गए की प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. बस क्या था अब कलेक्टर अनुराग पांडे नप गए हैं.
दरअसल, आज सरकार ने 20 आईएएस की तबादला सूची जारी की है. इस तबादला सूची में बीजापुर कलेक्टर अनुराग पांडेय का भी नाम है. पांडेय को बीजापुर से हटाकर मंत्रालय अटैच कर दिया गया है. बता दें कि दोनों के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Chhattisgarh News) हुआ.
कलेक्टर को चार दिन में हटवाने की दी थी धमकी
बीजापुर कलेक्टर और बीजेपी नेता के बीच विवाद का ऑडियो जमकर वायरल (Chhattisgarh News) हुआ था. जिसमें दोनों एक दूसरे को धमकी देते सुने जा सकते हैं. बीजेपी नेता फोन कॉल पर कलेक्टर को चार दिन में हटवाने की धमकी दे रहे थे. तो वहीं कलेक्टर भी जवाब में बीजेपी नेता को औकात दिखा रहे थे. दोनों ने स्वीकार भी किया था कि ऑडियो दोनों के बीच हुई बात का ही है.
बीजेपी नेता और कलेक्टर के बीच क्या हुई थी बातचीत
भाजपा नेता अजय सिंह– मैं अपनी पर आ गया तो आपका रिटायरमेंट जो अगस्त को होना है, 4 दिन नहीं लगेगा हटने में…चैलेंज कर के देखो.
कलेक्टर– तेरी इतनी औकात है, औकात है तो कर लेना.
अजय सिंह- आप कलेक्टर हैं, आपकी कोई हैसियत नहीं है, सरकार के अधिनस्थ हो। आप नौकर हो पब्लिक के। खुली चुनौती दे रहा हूं, सबके साथ लगना मेरे साथ मत लगना.
कलेक्टर- मैं भी बता दे रहा हूं, सबसे लगना, लेकिन मेरे साथ मत लगना.
टेंडर को लेकर हुआ था दोनों में विवाद
कलेक्टर और बीजेपी नेता के बीच टेंडर को लेकर विवाद हो गया था. बीजापुर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में स्कूल बिल्डिंग का निर्माण होना है. बीजेपी नेता कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़ा है. अधिकारियों के साथ यह विवाद जिले में काम हासिल करने को लेकर हुआ. टेंडर मिलने की बात वायरल ऑडियो में भी सुनाई दी.
अजय सिंह- आपने पहले से कह रखा है कि रविंद्र झाड़ी को काम देना है।
कलेक्टर- मैंने किसी को नहीं कहा है। PWD के ईई ने बोला होगा। मेरे रहते आप मेरे किसी अधिकारी को नहीं चमका सकते। भोपालपट्टनम के सभी आपके पार्टी के लोग कह रहे हैं कि आपने सबको काम बांटा है। वो तो कैंसिल होगा उसकी चिंता मत करो।
अजय सिंह- हो जाए कैंसिल आप जाएंगे, दूसरा कलेक्टर आएगा, दूसरे से काम करवा लेंगे।
बीजेपी नेता ने 7 जुलाई को किया था कलेक्टर को फोन
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/07/26/whatsapp-image-2022-05-02-at-12039-pm1651522997_1721996002.jpeg)
बीजेपी नेता ने बताया था कि उन्होंने 7 जुलाई को कलेक्टर को फोन किया था, फिर कलेक्टर ने कॉल बैक किया और ये बातें हुईं. अजय सिंह ने कहा था कि कलेक्टर ने मेरे एक परिचित समन्वयक केडी राय को कहा था कि जाकर अजय सिंह का जूता चाटो.
इसी बात पर मैंने आपत्ति जताई तो मुझे कलेक्टर अन्य बातें कहने लगे. मैं साइबर थाने में इस ऑडियो वायरल मामले में शिकायत करूंगा कि ये आखिर वायरल कैसे हुआ. हमारे बीच 11 मिनट बात हुई है, 4 मिनट का ऑडियो वायरल हुआ है.
ऑडियो में मेरी ही आवाज है: कलेक्टर
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240301-WA0055.jpg)
कलेक्टर अनुराग पांडे ने कहा था कि ऑडियो में उनकी ही आवाज है. कुछ टेंडर को लेकर विवाद था. मैं एक जिम्मेदार सरकारी कर्मचारी हूं. नियमों के हिसाब से काम कर रहा हूं. प्रदेश सरकार के कायदे कानून से काम होते हैं. टेंडर के काम नियमों के मुताबिक होते हैं वैसे ही होंगे. उन्होंने अजय सिंह को लेकर कहा कि उनके बारे में क्षेत्र के लोग जानते हैं.
यह भी पढ़ें: DGP Ashok Juneja: अशोक जुनेजा बने रहेंगे छत्तीसगढ़ के डीजीपी, राज्य सरकार ने एक्सटेंशन की फाइल दिल्ली भेजी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us