हाइलाइट्स
-
पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी बीजेपी में हुए शामिल
-
पूर्व मंत्री गुरु रुद्र की बहन ने थामा बीजेपी का दामन
-
सीएम विष्णुदेव साय ने दिलाई सदस्यता
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में लोकसभा के पहले चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी समेत 700 लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. बीजेपी प्रवेश उत्सव में सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव ने सभी का बीजेपी परिवार में स्वागत किया.
आज (Chhattisgarh News) बीजेपी के प्रवेश कार्यक्रम में कांग्रेस के दिग्गज नेता शिशुपाल शोरी, विजय गुरु की बेटी प्रियंका गुरु, संतोष कौशिक, चंद्रप्रकाश वाजपेई, दंतेवाड़ा से जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुभाष सुराना, शरद रण सिंह समेत 700 से ज्यादा लोगों ने बीजेपी में प्रवेश किया.
कांग्रेस अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही: सीएम
इस दौरान सीएम साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस में अब चला चली की बेला है. पतझड़ की तरह कांग्रेस रूपी वृक्ष को उनके नेता और कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर उसे ठूँठ में बदलने का काम कर रहे हैं. केंद्रीय राजनीति में भी कई दिग्गज नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के नेता एक-एक कर पार्टी छोड़ते जा रहे हैं.
सीएम ने कहा कि कांग्रेस में आम कार्यकर्ताओं की कोई पूछ-परख नहीं है. सरकार से लेकर संगठन तक मचाई गई लूट पर बोलने वालों को ‘स्लीपर सेल’ कहकर अपमानित किया गया. इसीलिए अब कांग्रेस अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है.
पहले भी कई नेताओं ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के पूर्व विधायक कांग्रेस विधान मिश्रा, पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, कांग्रेस के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, पूर्व महापौर वाणी राव, जगदलपुर महापौर सफीरा साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिता रावटे,जिला पंचायत अध्यक्ष महासमुंद उषा पटेल, विष्णु यादव, जोगी कांग्रेस यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू, मंतूराम पवार, राजेन्द्र कुमार लुंकड़, पूर्व मंत्री हरिदास भारद्वाज, राजा नीलेन्द्र बहादुर, बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चैहान जैसे दिग्गज पहले भी बीजेपी में प्रवेश कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: कांकेर मुठभेड़: 29 नक्सलियों की मौत के बाद माओवादियों ने प्रेस नोट जारी कर कही ये बात