हाइलाइट्स
-
पूर्व सीएम भूपेश बघेल की प्रेस कॉन्फेंस
-
महादेव सट्टा मामले में FIR के बाद पीसी
-
बघेल ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
Chhattisgarh News: ईओडब्ल्यू ने महादेव सट्टा मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत 21 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. FIR दर्ज होने के बाद भूपेश बघेल ने एक प्रेस कॉन्फेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महादेव एप मामले में EOW ने FIR दर्ज की है, जिसमें मेरा भी नाम शामिल है. FIR की कापी में 4 मार्च की तारीख दर्ज है, जो 17 तारीख को प्रकाशित हुई है. नियमों के अनुसार एफआईआर की कापी को तुरंत बेवसाइट में डाला जाता है, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.
दबावपूर्वक डाला गया FIR में नाम: बघेल
उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह राजनीतिक एफआईआर (Chhattisgarh News) है. मेरा नाम जबरन और दबावपूर्वक डाला गया है. राजनीतिक प्रतिशोध के चलते यह एफआईआर की गई है. आज भी महादेव सट्टा बंद नहीं है. चार महीने यहां और केंद्र में बीजेपी की सरकार है, लेकिन सट्टा बंद नहीं हुआ है. मोदी की गारंटी और विष्णु का सुशासन है और महादेव सट्टा सांए सांए चल रहा है. साथ ही बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी को सबसे ज्यादा चंदा देने वाला कोई है तो सट्टेबाज ही हैं. फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने सबसे ज्यादा चंदा दिया है.
अरुण साव और केदार कश्यप ने भूपेश को घेरा
लोकसभा चुनाव से पहले EOW ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर दर्ज होते ही बीजेपी नेता सोशल मीडिया पर भूपेश बघेल पर निशाना साध रहे हैं. डिप्टी सीएम अरुण साव और मंत्री केदार कश्यप ने भूपेश पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर ‘हर-हर महादेव’ की हुंकार भरी है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने सोशल मीडिया साइट के हैंडल X पर लिखा कि अपने नाम का अपमान कहां सहते महादेव! यत्र तत्र और सर्वत्र…”महादेव”! हर – हर महादेव… वहीं मंत्री केदार कश्यप ने भी बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि आंख तीसरी जब ये खोले हिले धरा और स्वर्ग भी डोले FIR दर्ज, महादेव का प्रकोप, हर-हर महादेव.
आँख तीसरी जब ये खोले हिले धरा और स्वर्ग भी डोले
FIR दर्ज, महादेव का प्रकोप
हर हर महादेव🚩
— Kedar Kashyap (@KedarKashyapBJP) March 17, 2024
जनता ने पहले ही आपको सबक सिखाया: मूणत
इसके साथ ही पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पतन के साथ ही सुशासन लौट आया है, कानून भी अपना काम कर रहा है. भगवान का नाम लेकर धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, विश्वासघात और जालसाजी रचने वाले “बगुलाभगतो” पर महादेव का प्रकोप बरसना तय है. वहीं मूणत ने कहा कि भूपेश बघेल जी को विधानसभा चुनाव में जनता ने पहले ही आपको सबक सिखाया है, अभी आगे-आगे देखिए होता है क्या!.
भूपेश बघेल समेत 21 लोगों के खिलाफ एफआईआर
बता दें कि EOW और ACB विंग ने महादेव एप के मालिकों से 508 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी लेने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 21 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. EOW ने ये एफआईआर प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत दर्ज की है. इसमें बघेल पर धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, विश्वासघात और जालसाजी से संबंधित विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 11 के तहत आरोप लगाया गया है.