हाइलाइट्स
-
प्रदेश में निगम, मंडल और आयोग में होंगी नियुक्तियां
-
नगरीय निगम चुनाव के पहले हो जाएगी नियुक्तियां
-
पुराने कर्मठ कार्यकर्ताओं को मिलेगा मौका
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में अभी जिस बात की चर्चा जोरों पर है, वो है निगम, मंडल और आयोग में नियुक्तियां की चर्चा. प्रदेश में नगरीय निगम चुनाव के पहले निगम, मंडल और आयोग में नियुक्तियां कर दी जाएंगी. वहीं इस बार 13 संसदीय सचिव बनाए जा सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता निगम मंडल और आयोग को लेकर अभी से जोड़-तोड़ में जुट गए हैं. हालांकि पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार किन नेताओं को मौका दिया जाएगा.
इन विभाग में पहले हो सकती है घोषणा
मिली जानकारी (Chhattisgarh News) के मुताबिक, पाठयपुस्तक निगम, RDA, CSID, खनिज विकास निगम, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, वित्त निगम, पर्यटन मंडल, राज्य सूचना आयोग, बरवेज कारपोरेशन, महिला आयोग की घोषणा पहले की जाएगी. बीजेपी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है निगम मंडल और आयोग में विधायकों, पूर्व सांसदों और पूर्व विधायकों को जगह नहीं मिलेगी.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता जुगाड़ में लगे
बताया जा रहा है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कर्मठता के साथ काम करने वाले कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा. इसके बावजूद बीजेपी के बहुत से विधायक और वरिष्ठ नेता जुगाड़ में लगे हुए हैं. खबर है कि कई नेता तो दिल्ली तक का चक्कर लगा रहे हैं. हालांकि बीजेपी का कोई भी नेता इस बारे में खुलकर नहीं बोल रहा है. वहीं इसको लेकर कैबिनेट मंत्री राम विचार नेता ने साफ कहा कि यह फैसला संगठन का है. लेकिन यह तय है कि पार्टी के लिए समर्पित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को पहला मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल का रिजल्ट जारी: फेल होने वाले छात्रों को करना होगा ये काम, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट