Chhattisgarh News: बलौदाबाजार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत, पेड़ के नीचे बैठकर कर रहे थे बातचीत

Chhattisgarh News: बलौदाबाजार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत, पेड़ के नीचे बैठकर कर रहे थे बातचीत

Chhattisgarh-News

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के मोहतरा गांव में एक दुखद घटना घटी, जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गई। इस घटना में चार लोग घायल भी हुए हैं। यह हादसा तब हुआ, जब सभी पीड़ित एक पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Serial killer: छत्‍तीसगढ़ का दिव्‍यांग सीरीयल किलर; महिला के साथ ऐसा काम करके मार देता था, 4 साल बाद चला पता

पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे मृतक

जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार गांव में कुछ लोग तालाब के किनारे एक पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे। अचानक मौसम बदला और आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोग प्रभावित हुए, जिनमें से 7 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

[caption id="" align="alignnone" width="492"]publive-image घायलों को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती[/caption]

मृतकों के नाम

मृतकों की पहचान मुकेश (20 साल), टंकार साहू (30 साल), संतोष साहू (40 साल), थानेश्वर साहू (18 साल), पोखराज विश्वकर्मा (38 साल), देव गोपाल दास (22 साल), और विजय साहू (23 साल) के रूप में हुई है।

बड़ी संख्या में ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंचे

जिला अस्पताल में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग - चेतन साहू, बिंदराम साहू और बिसंभर साहू - घायल हैं, जिनका इलाज जारी है। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंचे हैं। पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा ने भी अस्पताल पहुंचकर लोगों को सांत्वना दी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ को मिली एक और वंदे भारत ट्रेन: प्रधानमंत्री मोदी 15 सितंबर को दिखाएंगे हरी झंडी, दुर्ग से इस स्टेशन तक चलेगी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article