हाइलाइट्स
-
ट्रक ने बाइक सवार 4 लोगों को मारी टक्कर
-
हादसे में 3 लोगों की मौके पर हुई मौत
-
एक महिला ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
Chhattisgarh News: जांजगीर-चांपा में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जहां केमुलमुला थाना क्षेत्र के अरसमेटा मोड़ पर एक ट्रक की टक्कर के बाद बाइक सवार 4 लोगों की मौत हो गई है. हादसा इतना भीषण था कि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में पिता-बेटे और मां-बेटी की मौत हो गई है. वहीं हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया है.
बर्थडे मानने जा रहा था दंपत्ति
बताया जा रहा है कि रामकुमार कश्यप (47) बाइक पर अपनी पत्नी शतरूपा बाई (42) और दो बच्चे बेटा चंद्र प्रकाश कश्यप (19), 3 साल की छोटी बच्ची को लेकर परसदा गांव बर्थडे मानने के लिए जा रहा था. तभी शनिवार दोपहर 12.30 बजे के करीब अरसमेटा मोड़ पर ट्रक की चपेट में आ गए.
हादसे में बाइक के उड़े परखच्चे
ट्रक की टक्कर के बाद सभी सड़क किनारे दूर-दूर जा गिरे. वहीं हादसे (Chhattisgarh News) के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला. रामकुमार और दोनों बच्चे की मौके पर मौत हो गई, तो वहीं शतरूपा बाई ने बिलासपुर के सिम्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं.
हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचकर चक्काजाम कर दिया है. बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भीड़ को संभालने के लिए मौके पर पहुंचे हुए हैं. पुलिस लोगों को समझाइश दे रही है. मिली जानकारी के अनुसार पिछले 3 घंटे से चक्काजाम जारी है, मगर अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है. वहीं हादसे की खबर मिलते ही पामगढ़ से कांग्रेस विधायक शेषराज हरवंश भी मौके पर पहुंच गई हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: 10 मई तक आ सकता है CG बोर्ड का रिजल्ट: माशिमं इस दिन से शुरू करेगा हेल्पलाइन नंबर, कांउसलर सुनेंगे समस्याएं