Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में कन्या छात्रावासों में खराब मध्याहन भोजन परोसे जाने के कारण कई बच्चों की तबियत बिगड़ने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। हाल ही में ऐसा ही एक मामला कटघोरा के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम कटोरी से रिपोर्ट हुआ है।
यह भी पढ़ें: Israel Lebanon War: हिजबुल्लाह ने लेबनान पर इजराइल के ग्राउंड ऑपरेशन की बात नकारी, कहा- नहीं घुसी इजराइली सेना
यहां नगोई कन्या आश्रम में पढ़ने वाली कक्षा पहली से पांचवीं तक की लगभग 20 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गई हैं। उनका इलाज काठगोधा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
उल्टी और दस्त की समस्या के बाद कराया भर्ती
जानकारी (Chhattisgarh News) के अनुसार, आज भोजन के बाद अचानक इन सभी बच्चों की तबियत बिगड़ गई और उन्हें उल्टी तथा दस्त की समस्या होने लगी। घटना के बाद, सभी बच्चों को तुरंत चिकित्सा सहायता के लिए 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से काठगोधा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
मामले की सूचना मिलने के बाद कटघोरा एसडीओपी मौके पर पहुंचीं और घटनाक्रम की जानकारी ली। प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में IPS पवन देव बनाए गए DG: पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रमुख पद से मिला प्रमोशन, आदेश जारी