CG News: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी! प्रदेश के छात्रावासों में बढ़ी सीटें, छात्राओं को मिलेगी अब ये सुविधाएँ

Chhattisgarh Government Hostels Suvidha: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के आरंग में पाँच कन्या छात्रावासों का शुभारंभ किया।

CG News: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी! प्रदेश के छात्रावासों में बढ़ी सीटें, छात्राओं को मिलेगी अब ये सुविधाएँ

हाइलाइट्स

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया था ऐलान
  • सभी सरकारी हॉस्टलों में बढ़ाई जाएंगी सीटें
  • सीएम ने छात्राओं की सुविधाएँ भी बढ़ाईं

Chhattisgarh Government Hostels Suvidha: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के आरंग में पाँच कन्या छात्रावासों (girls hostels) का शुभारंभ किया। पाँचो छात्रावासों के शुरू हो जाने से अनुसूचित जाति (scheduled caste) की तीन सौ कन्याओं की अपनी पढ़ाई के लिए आवासीय सुविधा मिलेगी।

इन छात्रावासों (Hostels) की लागत आठ करोड़ छह लाख रुपये से ज्यादा है। इन हॉस्टल की तमाम सुविधायों के बारे में डिटेल से जानते हैं।

ये छात्रावासों का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास आरंग (Post Matric Scheduled Caste Girls Hostel) 100 सीटर लागत 174.67 लाख, प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास मंदिर (Pre Matric Scheduled Caste Girls Hostel Mandir) हसौद, 50 सीटर लागत 174.67 लाख, अनुसूचित जाति कन्या आश्रम (Scheduled Caste Girls Ashram) आरंग 50 सीटर लागत 162.76 लाख, अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास आश्रम (Scheduled Caste Girls Hostel Ashram) 50 सीटर लागत 162.76 लाख, नवीन प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास (New Pre Matric Scheduled Caste Girls Hostel) आरंग 50 सीटर लागत 152.97 लाख रूपए का शुभारंभ किया।

छात्राओं को स्टडी रूम सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी

आरंग में पांचों छात्रावासों के शुरू होने से अनुसूचित जाति की 300 छात्राओं की अपनी पढ़ाई के लिए आवासीय सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही छात्रावास भवन में छात्राओं को सुसज्जित शयन कक्ष (furnished bedroom), कम्प्यूटर कक्ष (computer room), स्टडी रूम (study room) सहित अन्य सुविधाएं भी प्राप्त होंगी.

अनुसूचित जाति वर्ग की बेटियां को मिली सौगात

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने छात्रावास के लोकार्पण कर छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि इन भवनों के माध्यम से अनुसूचित जाति वर्ग की हमारी बेटियां सुविधापूर्ण तरीके से अपनी शिक्षा को जारी रख सकेंगी और अच्छी तरह पढ़-लिखकर अपने माता-पिता और हमारे प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।

ये भी पढ़ें: Flipkart Independence Day Sale: फ्लिपकार्ट पर साल की सबसे बड़ी सेल कल से, 80% तक सस्ते मिलेंगे फोन, TV और ये प्रोडक्ट्स

शिक्षा को बताया विकास का मूल मंत्र

मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा विकास का मूल मंत्र है। शिक्षा केवल नौकरी पाने का माध्यम ही नहीं है बल्कि उससे भी बढ़कर एक आदर्श समाज की नींव है। किसी भी कार्य को अच्छी तरह कर पाने के लिए शिक्षा का अहम योगदान होता है।

प्रदेश में है 10 से अधिक मेडिकल कॉलेज

15 साल प्रदेश में डॉ. रमन सिंह की सरकार रही, इन 15 सालों में प्रदेश में शिक्षा के विकास के लिए अनेक कार्य हुए। उस समय हमारे प्रदेश के शैक्षणिक संस्थान टॉप में रहे। उसी का परिणाम है कि आज प्रदेश में 10 से अधिक मेडिकल कॉलेज हैं।

सीएम ने छात्राओं को साइकिल भी बांटी

इस दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय (Chief Minister Shri Vishnu Dev Sai) ने छात्राओं को साइकिल बांटी और छात्राओं के साथ लंच भी किया.

ये भी पढ़ें: MP Medical College News: एमपी के मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, इतने सीटों पर होगा एडमिशन, शुरू होंगे 3 मेडिकल कॉलेज

Sarkari Naukri Bharti: सेंट्रल बैंक में बिना लिखित परीक्षा के पाएं नौकरी,जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर भी आई भर्ती

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article