छत्तीसगढ़ को नई रेलवे लाइन की सौगात: 8741 करोड़ की परियोजना को मंजूरी, प्रदेश के इन आठ जिलों को होगा फायदा

Chhattisgarh Railway Project: छत्तीसगढ़ को नई रेलवे लाइन की सौगात, 8741 करोड़ की परियोजना को मंजूरी, प्रदेश के इन आठ जिलों को होगा फायदा

Chhattisgarh Railway Project

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ के आठ जिलों को जल्द मिलेगी नई रेल लाइन की सौगात
  • केंद्र ने खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा मार्ग पर रेल लाइन बिछाने की मंजूरी दी
  • औद्योगिक विकास, यात्रियों की सुविधा और माल परिवहन को मिलेगी नई रफ्तार

Chhattisgarh Railway Project: छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार की तरफ से एक बड़ी सौगात मिली है। राज्य में 278 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन (New Railway Line) बिछाने की मंजूरी दे दी गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह लाइन खरसिया (Kharsia), नया रायपुर (Naya Raipur) और परमलकसा (Parmalaksa) मार्ग पर बनेगी।

छत्तीसगढ़ के आठ जिलों को सीधे तौर पर पहुंचेगा फायदा 

इस परियोजना पर कुल 8741 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें पांचवीं और छठी लाइन बिछाई जाएंगी। इस नए रेल रूट से छत्तीसगढ़ के आठ जिलों को सीधे तौर पर फायदा पहुंचेगा। इनमें रायगढ़ (Raigarh), जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa), सक्ती (Sakti), बिलासपुर (Bilaspur), बलौदा बाजार (Baloda Bazar), रायपुर (Raipur), दुर्ग (Durg) और राजनांदगांव (Rajnandgaon) शामिल हैं।

इस रेल परियोजना से इन जिलों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिलेगी। यात्री परिवहन के साथ-साथ माल ढुलाई में भी तेजी आएगी। खासकर औद्योगिक क्षेत्र और खनिजों की ढुलाई के लिए यह रूट बेहद फायदेमंद साबित होगा।

महाराष्ट्र, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के 15 जिलों में लागू होगी परियोजनाएं 

केंद्र सरकार ने रेलवे की क्षमता बढ़ाने के लिए चार मल्टीट्रैकिंग (Multitracking) परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इनकी कुल लागत 18,658 करोड़ रुपये होगी। यह परियोजनाएं महाराष्ट्र, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के 15 जिलों में लागू की जाएंगी।

publive-image

इस परियोजना से भारत के रेलवे नेटवर्क (Railway Network) में 1247 किलोमीटर की नई लाइन जुड़ेगी। इससे कोयला, लौह अयस्क, सीमेंट और अन्य भारी माल का ट्रांसपोर्ट आसान होगा। भीड़भाड़ वाले रेल मार्गों पर दबाव कम होगा और ट्रेनों की समयबद्धता बढ़ेगी।

बलौदाबाजार जैसे इलाकों को सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी

खरसिया-परमलकसा रूट से बलौदा बाजार जैसे इलाकों को सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे क्षेत्रीय औद्योगिक विकास को रफ्तार मिलेगी। साथ ही, कृषि उत्पादों और उर्वरकों का आवागमन सुगम हो जाएगा।

रेल मंत्री ने कहा कि यह प्रोजेक्ट न केवल लॉजिस्टिक्स को सुधारेगा, बल्कि रोजगार भी पैदा करेगा। इस कदम से छत्तीसगढ़ के आर्थिक ढांचे को मजबूती मिलेगी और राज्य को विकास की नई दिशा मिलेगी।

यह भी पढ़ें: बलरामपुर में घूसखोर पटवारी पकड़ाया: सीमांकन के लिए मांगी 10 हजार की घूस, 8 हजार लेते ACB ने पकड़ा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article