Chhattisgarh New DG: 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी पवन देव को छत्तीसगढ़ में डीजी के पद पर पदोन्नत किया गया है। गृह विभाग ने आज उनकी पदोन्नति का आदेश जारी किया है। वर्तमान में, पवन देव पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रमुख हैं। उनकी पदोन्नति का लाभ 2 जुलाई 2024 से लागू होगा।
देखें आदेश-
पवन देव के प्रमोशन का लिफाफा खुला
बता दें कि डीजीपी अशोक जुनेजा के बाद पवन देव सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता के साथ पवन देव के प्रमोशन के लिए भी डीपीसी हुई थी, लेकिन एक पुराने मामले के कारण उनका प्रमोशन रुका हुआ था।
बाद में, मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद उनका प्रमोशन का लिफाफा खोला गया और अब उन्हें डीजी के पद पर पदोन्नत किया गया है। पवन देव पिछले पांच वर्षों से पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक और चेयरमैन के पद पर कार्यरत हैं।
कौन हैं IPS पवन देव?
आईपीएस पवन देव छत्तीसगढ़ कैडर के 1992 बैच के अधिकारी हैं। वे मूलतः बिहार के निवासी हैं और उनका जन्म 16 जुलाई 1968 को हुआ। उन्होंने बीई मैकेनिकल की डिग्री प्राप्त करने के बाद यूपीएससी की तैयारी की और आईपीएस बने। सेवा के दौरान, पवन देव ने बिलासपुर यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री भी हासिल की।
उन्होंने 10 जनवरी 1993 को आईपीएस की नौकरी शुरू की और बिलासपुर जिले में प्रशिक्षु आईपीएस के रूप में तैनात रहे। इस दौरान, वे मस्तूरी थाना प्रभारी और बाद में बिलासपुर जिले के अतिरिक्त एसपी के पद पर कार्यरत रहे।
आईजी सीआईडी भी रह चुके हैं पवन देव
इसके अलावा, पवन देव राजनांदगांव के एसपी, लोक अभियोजन के संचालक, और छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती एवं चयन का अतिरिक्त प्रभार संभाल चुके हैं। वे आईजी सीआईडी भी रह चुके हैं। वर्तमान में, पवन देव एडीजी रैंक के अधिकारी हैं और पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक बने पवन देव: पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रमुख पद से मिला प्रमोशन, आदेश जारी
यह भी पढ़ें: CG Accident News: दुर्ग में फ्लाईओवर से अनियंत्रित होकर 30 फीट नीचे गिरा ट्रक, चालक की मौत
यह भी पढ़ें: CG News: दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रहे छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए अच्छी खबर, सरकार ने यूथ हॉस्टल में बढ़ाई सीटें