Chhattisgarh Naxal Attack : सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी , मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर

Chhattisgarh Naxal Attack: Big success for security forces, two women Naxalites killed in encounter Chhattisgarh Naxal Attack : सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी , मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर SM

Chhattisgarh Naxal Attack : सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी , मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर हो गईं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नैमेद थाना क्षेत्र के जबेली गांव के पास जंगल में रविवार सुबह करीब छह बजे उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब विभिन्न सुरक्षाबलों का एक संयुक्त दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था। सुंदरराज के मुताबिक, एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने शनिवार रात राजधानी रायपुर से 450 किलोमीटर दूर जबेली, दुर्धा और मोसला गांवों में नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया था।

तलाशी अभियान अभी जारी

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह सुरक्षाबलों का गश्ती दल और हथियारबंद नक्सली आमने-सामने आ गए, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुंदरराज के अनुसार, गोलीबारी बंद होने के बाद मौके से दो महिला नक्सलियों के शव, 12 बोर की एक बंदूक, नौ एमएम की एक पिस्तौल, कॉर्डेक्स वायर, विस्फोटक सामग्री और नक्सलियों से जुड़े अन्य सामान बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि इलाके में और सुरक्षाबल भेजे दिए गए हैं तथा तलाशी अभियान अभी जारी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article