Advertisment

गांव में पहली बार नेटवर्क: अति नक्‍सल प्रभावित गांव में लगा टावर, 70 साल बाद मोबाइल पर बात करेंगे बीजापुर के ये ग्रामीण

Chhattisgarh Bijapur Naxal-Affected Villages Jio Tower Network छत्‍तीसगढ़ का बस्‍तर संभाग नक्‍सलियों से प्रभावित है। ऐसे में इस संभाग के कई गांव ऐसे हैं, जहां विकास दूर-दूर तक दिखाई नहीं देता है

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh Jio Tower

Chhattisgarh Jio Tower

रिपोर्ट: लोकेश झाड़ी, बीजापुर

Chhattisgarh Jio Tower: छत्‍तीसगढ़ का बस्‍तर संभाग नक्‍सलियों से प्रभावित है। ऐसे में इस संभाग के कई गांव ऐसे हैं, जहां विकास दूर-दूर तक दिखाई नहीं देता है। ऐसा ही बीजापुर जिले के पांच गांवों के हाल भी हैं। जहां पर आजादी के 70 साल बाद पहली बार क्षेत्रवासी मोबाइल फोन पर बात कर सकेंगे। नेटवर्क के अभाव में ये लोग समाज की मुख्‍य धारा से ही पूरी तरह से कटे हुए थे।

Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में नियद नेल्‍लानार योजना के तहत नक्‍सल (Chhattisgarh Jio Tower) प्रभावित गांवों का विकास किया जा रहा है। इसके तहत नक्‍सल प्रभावित गांवों में पुलिस फोर्स के कैंप भी खोले जा रहे हैं और गांवों का विकास किया जा रहा है। इतना ही नहीं बस्‍तर संभाग के अभी भी कई गांव ऐसे हैं, जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं है। इससे इन गांवों के ग्रामीण अभी भी मुख्‍य धारा से कटे हुए हैं। ऐसे में बीजापुर जिले के पांच गांवों के ग्रामीणों को मोबाइल टावर लगने से काफी सुविधा मिली है।

70 साल बाद मोबाइल पर बात करेंगे ग्रामीण

Chhattisgarh Bijapur Jio Tower

बीजापुर जिले से करीब 66 किलोमीटर दूर के ये पांच गांव हैं। जहां के ग्रामीणों (Chhattisgarh Jio Tower) को पहली बार मोबाइल नेटवर्क मिल रहा है। इन पांच गांवों में ग्राम छूटवाई, गुंडेम, कोंडापाल्ली, गगनपल्ली, मुरकिनार हैं। यहां हर गांव की आवादी करीब 300 से 500 लोग निवास करते हैं। ये ग्रामीण और उनके बच्‍चे मुख्‍य धारा से कटे हुए हैं। इतना ही नहीं अभी तक इन गांवों का विकास भी नहीं हो पाया है।

अति नक्‍सल प्रभावित हैं गांव

छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh Jio Tower) में ये ग्राम छूटवाई, गुंडेम, कोंडापाल्ली, गगनपल्ली, मुरकिनार ऐसे गांव हैं जो नक्‍सल प्रभावित गांव हैं। इन गांवों पर नक्‍सलियों का प्रभाव रहा है। इसके चलते ये गांव विकास से कोसों दूर हैं। ऐसे में पहली बार गांव में मोबाइल टावर लग रहा है। इससे ग्रामीणों में उत्‍साह का माहौल है।

Advertisment

नक्‍सल प्रभावित गांवों में संचार क्रांति

Police force camp in Naxalite villages

छत्तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित गांवों में अब सरकार विकास (Chhattisgarh Jio Tower) करना चाहती है। इसी के चलते अब संचार क्रांति लाकर नक्‍सल प्रभावित गांवों के लोगों को मुख्‍य धारा से जोड़ना चाहती है। ताकि ये भी आज की आधूनिक दुनिया को जान सकें और अपने गांव और नक्‍सलियों के ट्रैप से बच सकें।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सली ऑपरेशन: चार दिनों तक अबूझमाड़ के जंगलों में चली क्रॉस फायरिंग; 5 माओवादी ढेर, जवानों का स्‍वागत

नियद नेल्‍लानार योजना के तहत लगा टावर

नियद नेल्लानार योजना के तहत छूटवाई (Chhattisgarh Jio Tower) गांव में मोबाइल टावर लगाया गया है और नेटवर्क की सुविधा शुरू की गई है । इस नई पहल से अब क्षेत्र के ग्रामीणों को मोबाइल नेटवर्क का लाभ मिलने लगेगा। साथ ही मजबूत नेटवर्क एवं इंटरनेट की सुविधा से ग्रामीण अंचल के पढ़ने वाले छात्रों एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को इससे ऑनलाइन पढ़ाई में लाभ मिलेगा।

Advertisment

सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस एवं प्रशासन द्वारा उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम से क्षेत्र में अब संचार की सुविधा बहाल हो चुकी है। स्थानीय निवासियों को अब आसानी से अपने परिवार के सदस्यों और अन्य व्यक्तियों से संपर्क स्थापित करने का अवसर प्राप्त हुआ है, जिससे उनके दैनिक जीवन में सहजता आई है।

ये खबर भी पढ़ें: बीजापुर में नक्‍सल विरोधी अभियान: बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे नक्‍सली, टिफिन बम; विस्‍फोटक सामग्री के साथ 4 अरेस्‍ट

Bijapur mobile network Naxal-affected village Chhattisgarh Jio tower
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें