Advertisment

CG Nikay Chunav 2025: नगरीय निकाय के लिए आज होगा मतदान, 44 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मेयर, अध्यक्ष और पार्षदों का चुनाव

Chhattisgarh Nagriya Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी यानी मंगलवार को नगरीय निकाय चुनाव के लिये मतदान कराये जाएंगे।

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh Nagriya Nikay Chunav 2025

Chhattisgarh Nagriya Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में आज (11 फरवरी 2025) नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा। प्रदेश के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायत में मतदान कराया जाएगा। इस चुनाव में 44 लाख 74 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों का चुनाव करेंगे। इसे लेकर मतदान केन्द्रों में सारी व्यवस्था हो चुकी है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।

Advertisment

मतदान समय और व्यवस्था

मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया है। ईवीएम मशीनों के साथ मतदान दल मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं।  

रायपुर नगर निगम में मतदान तैयारी 

रायपुर नगर निगम में 70 वार्डों के लिए 1,095 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां कुल 10 लाख 36 हजार 118 मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 5 लाख 18 हजार 954 पुरुष, 5 लाख 16 हजार 908 महिला और 256 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं।  

वहीं, जिले में सभी नगरीय निकायों के 240 वार्ड में कुल 11 लाख 68 हजार 373 मतदाता हैं। जिनमें पुरुष मतदाता 5 लाख 83 हजार 807, महिला मतदाता 5 लाख 84 हजार 307 एवं तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 259 हैं। रायपुर नगर निगम में मतदान को सुचारू रुप से कराने के लिए 104 सेक्टर ऑफिसर की नियुक्ति की गई है। जिले में कुल 136 सेक्टर ऑफिसर तैनात किये गये हैं।

Advertisment

रायपुर नगर निगम चुनाव 2025 (फैक्ट फाइल)

  • रायपुर नगर निगम में कुल मतदान केंद्र - 1095 
  • रायपुर निगम में कुल मतदाता 10 लाख 36 हजार 118
  • रायपुर नगर निगम में पुरुष मतदाता- 5 लाख 18 हजार 954
  • रायपुर नगर निगम में महिला मतदाता- 5 लाख 16 हजार 908
  • रायपुर नगर निगम में तृतीय लिंग- 256
  • रायपुर जिले में कुल मतदान केन्द्र- 1290 
  • जिले में कुल मतदाता-  11 लाख 68 हजार 373 मतदाता
  • जिले में पुरुष मतदाता - 5 लाख 83 हजार 807
  • जिले में महिला मतदाता- 5 लाख 84 हजार 307
  • जिले में तृतीय लिंग मतदाता- 259 
  • रायपुर नगर निगम में कुल वार्ड- 70
  • जिले में सभी नगरीय निकायों में 240 वार्ड
  • रायपुर नगर निगम में मतदान को सुचारू रुप से कराने के लिए 104 सेक्टर ऑफिसर नियुक्त
  • जिले में कुल 136 सेक्टर ऑफिसर तैनात 

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 कार्यक्रम

  • 11 फरवरी को शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय चुनाव के लिये होंगे मतदान
  • 15 फरवरी को शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय चुनाव की होगी मतगणना
  • एक ही चरण में नगरीय निकाय चुनाव
  • 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायत में होंगे चुनाव
  • नगरीय निकाय में ईवीएम से होंगे चुनाव
  • 18 तरह के पहचान पत्र मान्य किये गये हैं

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 कार्यक्रम

  • 11 फरवरी को शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय चुनाव के लिये होंगे मतदान
  • 15 फरवरी को शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय चुनाव की होगी मतगणना
  • एक ही चरण में नगरीय निकाय चुनाव
  • 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायत में होंगे चुनाव
  • नगरीय निकाय में ईवीएम से होंगे चुनाव
  • 18 तरह के पहचान पत्र मान्य किये गये हैं
Advertisment

11 फरवरी 2025 को छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव

  • नगर निगम- 10
  • नगर पालिका- 49
  • नगर पंचायत - 114
  • दुर्ग और सुकमा जिले के नगरीय निकायों के रिक्त स्थानों के लिये 5 वार्डों में होगा उप निर्वाचन 

पहचान पत्र और अवकाश 

मतदाताओं के लिए 18 प्रकार के पहचान पत्र मान्य किए गए हैं। इसके अलावा, राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान कर सकें।  

मतदाता की पहचान के लिए ये 18 के दस्तावेज मान्य

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 (Chhattisgarh Nagriya Nikay Chunav) के लिए मतदान केंद्र पर मतदाता की पहचान के लिए 18 प्रकार के दस्तावेजों को मान्य किया है। इनमें शामिल हैं:

Advertisment
  • मतदाता पहचान पत्र
  • बैंक/डाकघर फोटोयुक्त पासबुक
  • पासपोर्ट
  • आयकर पहचान-पत्र (पैन कार्ड)
  • आधार कार्ड
  • फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र
  • फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट) कार्ड
  • ड्रायविंग लायसेंस
  • स्वतंत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान-पत्र
  • दसवीं/बारहवीं की फोटोयुक्त अंकसूची
  • फोटोयुक्त परिचय-पत्र (बार कौशिल द्वारा जारी)
  • फोटोयुक्त निःशक्तता प्रमाण-पत्र
  • फोटोयुक्त राशन कार्ड
  • फोटोयुक्त छात्र पहचान-पत्र
  • फोटोयुक्त शस्त्र लायसेंस
  • एसईसी ईआर जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची

ऑनलाइन जारी मतदाता पहचान-पत्र

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने भी सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन जारी मतदाता पहचान-पत्र को मतदान हेतु पहचान-पत्र के रूप में स्वीकार कर लिया है। यह पर्ची मतदाता पंजीकरण आयोग की वेबसाइट पर दिए गए लिंक से डाउनलोड की जा सकती है। इसके लिए आप वेबसाइट cgsec.gov.in पर जाकर Voter Search and Print Urban तथा Voter Search and Print - Rural नाम से सर्च कर अपने मतदान केंद्र का विवरण देख सकते हैं तथा अपना पहचान पत्र प्रिंट कर सकते हैं।

कब होगी मतगणना ?

मतगणना 15 फरवरी को की जाएगी। इसके बाद नगरीय निकायों के नए प्रतिनिधियों का चयन होगा।  

Chhattisgarh Election Commission Chhattisgarh Election News Chhattisgarh Nagar Nikay Election 2025 CG Urban Body Election Voting Raipur Nagar Nikay Election EVM Voting in Chhattisgarh Nagar Panchayat Election CG Voting Schedule CG Election Chhattisgarh Election Results 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें