Chhattisgarh Nagar Nigam: लापरवाह अधिकारीयों पर रायपुर नगर निगम सख्त, गाड़ियों में लगेगा जीपीएस, फ़ील्ड वर्क होगा मॉनिटर

GPS on CG Nagar Nigam Vehicle: लापरवाह अधिकारीयों पर रायपुर नगर निगम सख्त, गाड़ियों में लगेगा जीपीएस, फ़ील्ड वर्क होगा मॉनिटर

GPS on CG Nagar Nigam Vehicle (2)

GPS on CG Nagar Nigam Vehicle (2)

GPS on CG Nagar Nigam Vehicle: छत्तीसगढ़ के रायपुर में नगर निगम शहर में सफाई को लेकर नयी पहल करने जा रही है. दरअसल रायपुर नगर निगम के फ़ील्ड में काम करने वाले अधिकारीयों की गाड़ी में जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) लगाया जाएगा.

इस जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) की मदद से नगर निगम को आसानी से इस बात का पता होगा कि अधिकारी फ़ील्ड में मौजूद हैं या नहीं हैं. जानकारी की मानें तो आमतौर पर लोगों की शिकायत होती थी कि निगम अधिकारी फील्ड में मौजूद नहीं रहते हैं.

इस जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) के जरिये अब अधिकारीयों के फ़ील्ड वर्क को मॉनिटर हो सकेगा.

निगम के पास नहीं है मॉनीटरिंग सिस्टम 

रायपुर नगर निगम के पास इस स्तिथि से निपटने के लिए कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है. जिस वजह से अधिकारीयों के काम की मॉनीटरिंग सही से नहीं हो पाती थी. लेकिन अब अधिकारीयों के गाड़ी में जीपीएस लगने के बाद काम की मॉनीटरिंग हो पाएगी.

नगर निगम के पास लगभग 450 गाड़ियां हैं और उनमें जीपीएस (GPS on CG Nagar Nigam Vehicle)आधारित ट्रैकर लगाने के लिए प्राइवेट कंपनियों से टेंडर मांगे गए हैं। यह टेंडर दो अक्टूबर को खोला जाएगा। टेंडर जीतने वाली कंपनी ट्रैकिंग सिस्टम स्थापित करने के साथ-साथ उसका संचालन भी करेगी।

ये भी पढ़ें: Bijapur IED Blast News: बीजापुर के उसूर इलाके में IED ब्लास्ट, चपेट में आए 5 CRPF जवान, सुबह गश्त के लिए निकली थी टीम

इसके लिए एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जहां से सभी गाड़ियों की लाइव लोकेशन देखी जा सकेगी। नगर निगम ने गाड़ियों में जीपीएस आधारित ट्रैकर लगाने के लिए प्राइवेट कंपनियों से टेंडर मंगवाया है। दो अक्टूबर को टेंडर खुलेगा।

टेंडर हासिल करने वाली कंपनी ट्रैकिंग सिस्टम लगाएगी और उसका संचालन भी करेगी। एक कंट्रोल रूम होगा। यहां पर हर गाड़ी की लाइव लोकेशन देखी जा सकेगी।

ये भी पढ़ें: तेजी पर लगा ब्रेक: सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम बढ़े, तुवर दाल में आई नरमी, जानें क्या हैं आज के ताजा रेट

नगर निगम कमिश्नर ने दी जानकारी 

रायपुर नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि "डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाली गाड़ियों की जीपीएस से निगरानी हो रही है। अब अफसरों और इंजीनियरों की (GPS on CG Nagar Nigam Vehicle) गाड़ियां भी जीपीएस से ट्रैक होंगी। टेंडर के बाद जल्द ही यह शुरू हो जाएगा"। -

कैसे होती है जीपीएस से ट्रैकिंग?

GPS से गाड़ियों की ट्रैकिंग एक सटीक और रियल-टाइम प्रक्रिया है। गाड़ी में लगाए गए GPS डिवाइस सैटेलाइट से सिग्नल मिलता है, जिससे उसकी मौजूदा लोकेशन, गति और दिशा का पता चलता है।

ये डिवाइस गाड़ी की लोकेशन को नियमित अंतराल पर ट्रैकिंग सर्वर को भेजता है, जहां से जानकारी कंट्रोल रूम या किसी मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से देखी जा सकती है।

इसके ज़रिए गाड़ियों की लाइव ट्रैकिंग, मार्ग की निगरानी, और ड्राइवर के व्यवहार (GPS on CG Nagar Nigam Vehicle) की समीक्षा की जा सकती है, जिससे संचालन में पारदर्शिता और सुरक्षा बढ़ती है।

ये भी पढ़ें: Bhopal Power Cut: भोपाल के 35 इलाकों में आज बिजली गुल रहेगी, कोहेफिजा, एमपी नगर, अशोका गार्डन में भी रहेगा असर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article