/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhattisgarh-CG-School-Marksheet-News-1.webp)
Chhattisgarh (CG) School Marksheet News
Chhattisgarh (CG) School Marksheet News: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में कक्षा 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। लंबे इंतजार और मीडिया रिपोर्ट्स में लापरवाही उजागर होने के बाद अब शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। 16 जून को जिले के सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को उनकी अंकसूचियां (मार्कशीट) सौंप दी जाएंगी। यह प्रक्रिया “शाला प्रवेश उत्सव” के साथ ही संपन्न की जाएगी, जिससे छात्र-छात्राओं के प्रवेश व आगामी शैक्षणिक प्रक्रिया को गति मिलेगी।
कलेक्टर के निर्देश के बाद तेज हुआ वितरण कार्य
जिले के कलेक्टर कुंदन कुमार ने अंकसूचियों के वितरण (Chhattisgarh School Marksheet) को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी छात्र वंचित न रह जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वितरण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद जिला शिक्षा विभाग ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सभी विकासखंडों में मार्कशीट पहुंचा दी हैं।
[caption id="attachment_839979" align="alignnone" width="1088"]
Chhattisgarh (CG) School Marksheet News[/caption]
तीनों विकासखंडों को मिली अंकसूचियां
जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रकुमार घृतलहरे ने जानकारी दी कि जिले के तीनों विकासखंड (पथरिया, मुंगेली और लोरमी) को कक्षा 5वीं और 8वीं की अंकसूचियां प्राप्त हो चुकी हैं। संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे सभी मार्कशीट तत्काल स्कूल प्रमुखों को सौंप दें, ताकि छात्रों को समय पर उनका परिणाम उपलब्ध कराया जा सके।
मीडिया रिपोर्ट के बाद सामने आया नतीजा
यह मामला तब गंभीर हो गया था जब मीडिया रिपोर्ट में यह सामने आया कि एक महीने बीतने के बाद भी छात्रों को उनकी अंकसूचियां नहीं मिली थीं, जिससे उनका नया प्रवेश अटका हुआ था। विशेषकर तब, जब 16 जून से शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाना था, और अंकसूचियों के अभाव में छात्रों के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह खड़े हो गए थे। रिपोर्ट प्रकाशित होते ही प्रशासन ने तत्परता से संज्ञान लिया और अब यह सुनिश्चित कर दिया गया है कि सभी बच्चों को 16 जून को अंकसूचियां उपलब्ध हो जाएंगी।
शाला प्रवेश उत्सव के साथ अंकसूची वितरण
दरअसल, राज्यभर में 16 जून को शुरू हो रहे “शाला प्रवेश उत्सव” के अवसर पर अब मुंगेली जिले में भी शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को औपचारिक रूप से उनकी अंकसूचियां दी जाएंगी। यह दस्तावेज न केवल उनके पुराने शैक्षणिक प्रदर्शन का प्रमाण होगा, बल्कि आगामी दाखिले और शिक्षण व्यवस्था में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की त्वरित कार्यवाही से यह संदेश भी गया है कि छात्रों के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें