CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर एक्टिव हुआ मानसून, अगले 3 दिन गरज-चमक के साथ बारिश के आसार

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग के अनुसार, 7 से 9 अगस्त तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम बारिश होने की संभावना है। chhattisgarh-monsoon-update-rain-alert-august-weather-forecast-hindi-news-azx

CG Weather Update

CG Weather Update

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 7 से 9 अगस्त तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बिजली चमकने की भी आशंका है।

तापमान में उतार-चढ़ाव जारी

बुधवार 06 अगस्त को राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पेंड्रारोड का न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा। रायपुर में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री और न्यूनतम 26.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से क्रमशः 5.6 डिग्री और 2.3 डिग्री अधिक है।

  शहर  अधिकतम तापमान (°C)  न्यूनतम तापमान (°C)  सामान्य से अंतर
  राजनांदगांव  36.0  —  —
  पेंड्रारोड  —  22.2  —
  रायपुर  35.2  26.6  अधिकतम: +5.6°C, न्यूनतम: +2.3°C

कई शहरों में बारिश

राज्य के कई हिस्सों में बुधवार 06 अगस्त को बारिश दर्ज की गई। जगदलपुर में 44 मिमी, पेंड्रारोड में 40 मिमी, राजनांदगांव में 50 मिमी और ओरछा, दुर्ग, कोंटा सहित अन्य स्थानों पर भी हल्की वर्षा हुई है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के लिए तेज गर्जना, बिजली चमकने और बौछारों की चेतावनी जारी की है।

  शहरवर्षा (मिलीमीटर में)  टिप्पणी
  जगदलपुर  44 मिमी  मध्यम बारिश
  पेंड्रारोड  40 मिमी  मध्यम बारिश
  राजनांदगांव  50 मिमी  मध्यम से तेज बारिश
  ओरछा  —  हल्की बारिश
  दुर्ग  —  हल्की बारिश
  कोंटा  —  हल्की बारिश

रायपुर में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रायपुर में 7 अगस्त को बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही एक-दो बार बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

बिलासपुर में गर्मी ने किया बेहाल

बिलासपुर में बीते एक हफ्ते से तेज गर्मी और उमस का दौर जारी है। 2 अगस्त को तापमान सामान्य से कम था, लेकिन इसके बाद तापमान ने रफ्तार पकड़ ली। बुधवार 06 अगस्त को पारा 35.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा है। तेज धूप और उमस ने लोगों को सावन की ठंडक भूलने पर मजबूर कर दिया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article