Chhattisgarh Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में नौ तपा के बीच भीषण गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ी हुईं थी. इस बीच राहत की खबर है कि पश्चिमी वक्षोभ सक्रिय हो गया है. आधे से ज्यादा प्रदेश में इसका असर रहेगा. इस दौरान कई जिलों में बारिश होगी. बीते दिन अंबिकापुर, रायगढ़, बलरामपुर में आंधी के साथ बारिश हुई. वहीं अबतक प्रदेश में हीटवेब से 15 लोगों की मौत हो गई है.
बीते 24 घंटे मौसम
नौतपा के आठवें दिन शनिवार शाम को रायगढ़ में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. इसके साथ ही बलरामपुर में भी बादल बरसे. वहीं अंबिकापुर में दोपहर बाद बारिश हुई. इस दौरान बेमेतरा जिले में हीट इंडेक्स 50-60°C रहा. वहीं, बाकी सभी जिलों में हीट इंडेक्स 40-50°C के बीच बना रहा. शनिवार को रायपुर सबसे गर्म रहा, यहां पारा 45.7 डिग्री रहा.
आज कैसा रहेगा मौसम
आज (CG Weather Today) प्रदेश के 21 जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है. रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, शक्ती, सरगुजा, कोरबा, बलौदाबाजार, दुर्ग में लू चल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से आज रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में अंधड़ के साथ हल्की बारिश के आसार हैं.
मानसून 13 जून को देगा दस्तक
छत्तीसगढ़ (Monsoon Chhattisgarh) में 13 जून तक मानसून पहुंच जाएगा. केरल में 31 को मानसून के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा था लेकिन ये एक दिन पहले 30 मई को ही पहुंच गया. अब मानसून तेजी से पूर्वोत्तर की ओर बढ़ रहा है. 16 जून को सरगुजा में तो वहीं राजधानी रायपुर में 17 जून को मानसून दस्तक देगा. मौसम विभाग का अनुमान है इसबार सामान्य से ज्यादा बारिश होगी.
सोमवार से बदलेगा प्रदेश का मौसम
IMD के अनुसार एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश से पश्चिमी असम तक 1.5 किमी ऊंचाई तक बनी हुई है. जिसके प्रभाव से रविवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा और गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं. वहीं सोमवार 3 जून से प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. आधे से ज्यादा प्रदेश में सोमवार के बाद से बारिश का असर रहेगा.
यह भी पढ़ें: Firing On BJP Candidate: पटना में पाटलिपुत्र से बीजेपी कैंडिडेट रामकृपाल यादव पर चली गोली, बाल-बाल बचे, समर्थक घायल