Chhattisgarh Monsoon 2024: छत्तीसगढ़ में आज से बढ़ेंगी बारिश की गतिविधियां, कई जगहों पर बिजली गिरने की संभावना

Chhattisgarh Monsoon 2024: छत्तीसगढ़ में आज से बढ़ेंगी बारिश की गतिविधियां, कई जगहों पर बिजली गिरने की संभावना

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में दक्षिण बस्तर से होगी मानसून की एंट्री, प्री-मानसून में कई जिलों में जोरदार बारिश

Chhattisgarh Monsoon 2024: छत्तीसगढ़ में आज से बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश में अधिकतम तापमान में 2-3°C तक की गिरावट होने की भी संभावना है. मानसून आने में देरी होने पर प्रदेश में अभी गर्मी से राहत नहीं मिली है.

राजधानी रायपुर में रविवार को दिनभर बादल छाए रहे. जिसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिली. राजधानी का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. वहीं जिले के आसपास इलाके में हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया.

   प्रदेश के कई स्थानों में आज बारिश की संभावना

अगले चार-पांच दिनों में प्रदेश के अन्य हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून (Chhattisgarh Monsoon 2024) के पहुंचने के आसार हैं. एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका बिहार से मेघालय तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.

सोमवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और बिजली गिरने की भी संभावना है.

   प्री मानसून ने दी दस्तक

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में प्री मानसून का आगमन हो चुका है. प्री मानसून की दस्तक के साथ ही अब कई जिलों में लगातार बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है. छत्तीसगढ़ में अगले हफ्ते तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है.

इसके साथ ही प्रदेश में कई स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. राज्य में लगातार बारिश की वजह से आने वाले हफ्ते में तापमान में भी भारी गिरावट आने की संभावना है. वहीं आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने की संभावना है.

   मानसून से खेती में आएगी तेजी

छत्तीसगढ़ में प्री मानसून के बाद मानसून भी जल्द गी सक्रिय हो जाएगा. प्रदेश में लगातार बरसात होने के बाद खरीफ की फसल के काम में रफ्तार आएगी. बता दें कि इन दिनों किसान खेतों की साफ-सफाई के साथ ही सूखी जुताई भी करवा रहे हैं. साथ ही खाद-बीज का भी भंडारण कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  अगली चुनावी तैयारी में जुटी छत्तीसगढ़ बीजेपी: पार्टी ऑफिस में तीन बड़ी बैठकें, नगरीय निकाय चुनावों को लेकर बनी रणनीति

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article