Chhattisgarh Monsoon 2024: छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। लगातार प्रदेश में हो रही बारिश के कारण नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले का हाल बारिश ने बदहाल कर रखा है। कई गांव यहां पर टापू में तब्दील हो गए हैं।
वहीं, कोयलीबेड़ा की मेंढकी नदी उफान पर है ऐसे में लोग हर सप्ताह लगने वाले बाजार भी नहीं जा पा रहे हैं, जिससे खाने पीने का सामान भी खत्म हो रहा है। दूसरी तरफ बिलासपुर में बारिश का पानी घरों में घुसने लगा है, जिसके बाद कलेक्टर ने मैदानी अमले को अलर्ट पर रहने के निर्देश पहले ही दे दिए हैं।
यह भी पढ़ें: CG के बलरामपुर में कलेक्टर ने 2 नर्सों को किया निलंबित: हॉस्टल के बच्चों का इलाज कराने गईं अधीक्षिका से की थी अभद्रता
स्कूलों में तीन दिन की छुट्टी
मौसम विभाग ने प्रदेश में आज 20 जिलों में भारी बारिश की अलर्ट (Chhattisgarh Monsoon 2024) जारी कर दिया है। राजनांदगांव, मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बालोद, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और कांकेर जिले मौसम विभाग ने भारी बारिश की उम्मीद जताई है।
वहीं, भारी बारिश के कारण बेमेतरा जिले में 27 जुलाई से तीन दिन के लिए स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। साथ ही बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही, कोरबा, रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंध, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, कबीरधाम, बस्तर, दंतेवाडा, सुकमा और बीजापुर में मौसम विभाग ने 27 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया हुआ है।
28-29 जुलाई को यहां होगी बारिश
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आज बिलासपुर, सरगुजा, कोरबा, रायगढ़, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, सुकमा में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
वहीं, 29 जुलाई को सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, बिलासपुर, गौरेला- पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली और कबीरधाम में भी मध्यम से तेज बारिश का अनुमान जताया है, जिसके बाद इस दिन भी येलो अलर्ट जारी किया हुआ है।
5 जिलों में अधिक बरसात
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पांच जिलों सुकमा, बालोद, नारायणपुर, मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी और बलोदा बाजार में औसत से अधिक बारिश हुई है। वहीं, अब तक 17 जिलों में सामान्य बारिश हुई है। इनमें दुर्ग, जशपुर, बेमेतरा, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, रायगढ़, सक्ती, सारगढ़-बिलाईगढ़, सुरजपुर और सरगुजा शामिल हैं। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक-दो दिन में यहां और बारिश हो सकती है।
सुरगुजा में सबसे कम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 26 जुलाई तक प्रदेश में 8.54 इंच बारिश हो चुकी है, लेकिन अब तक सरगुजा में मौसम विभाग के मुताबिक, सरगुजा में 21.53 इंच बारिश होनी चाहिए थी। यह औसत से 60 प्रतिशत कम है।
मानसून में अच्छी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस बार मानसून में अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 26 जुलाई (शुक्रवार) तक 19.93 इंच बारिश हो चुकी है। जबकि इस दिन तक मानसून की औसत वर्षा 19.96 इंच है। यानी यह वर्षा बारिश कोटे का 100 प्रतिशत है।
मौसम विभाग के अनुसार 30 जुलाई तक प्रदेश में मानसून की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। वहीं, इसके बाद प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की दौर जारी रहेगा। बता दें कि, मानसून ने 24 जून को प्रदेश में एंट्री मारी थी, जिसके बाद से यह पूरे प्रदेश में एक्टिव है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 15 जुलाई के बाद प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश हो रही थी, लेकिन 18 जुलाई से मानसून एक्टिव होने लगा और बस्तर में भारी बारिश शुरू हो गई। 19 जुलाई तक प्रदेश में बारिश औसत से 26 प्रतिशत तक कम थी। इसके बाद बस्तर में संभाग में जमकर बारिश हो चुकी है।