CG BJP Mayor Candidate: चुनाव समिति की बैठक में तय होंगे छत्‍तीसगढ़ के सभी महापौर, प्रभारी नितिन नबीन लेंगे बैठक

Chhattisgarh Nagariya Nikay Chunav 2025 BJP Mayor Candidate; प्रदेश में निकाय चुनाव के मेयर कैंडिडेट्स को कल यानी 24 जनवरी को प्रदेश बीजेपी कार्यालय में बैठक होगी

CG BJP Mayor Candidate

CG BJP Mayor Candidate

CG BJP Mayor Candidate: छत्‍तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है। इसी के साथ ही पॉलिटिकल पार्टियों ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है। हालांकि अभी तक बीजेपी ने अपने उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। प्रदेश में निकाय चुनाव के मेयर कैंडिडेट्स को कल यानी 24 जनवरी को प्रदेश बीजेपी कार्यालय में बैठक होगी।

बैठक प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन लेंगे। इस दौरान प्रदेश के सभी नगर निगमों के बीजेपी महापौर प्रत्‍याशी (CG BJP Mayor Candidate) के नामों को लेकर चर्चा होगी। इसके बाद नामों का ऐलान हो सकता है। इसको लेकर चर्चा की जाएगी। इसी के साथ ही अन्‍य उम्‍मीदवारों के नामों पर भी चर्चा की जाएगी।

प्रदेश में बढ़ी सियासी हलचल

निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी हलचल तेज हो गई। अपनी दावेदारी के लिए संभावित कैंडिडेट्स (CG BJP Mayor Candidate) पार्टी दफ्तर के चक्‍कर काटने लगे हैं। अभी सबसे ज्‍यादा निगमों को लेकर चर्चा है, जहां पार्टी किस कैंडिडेट को टिकट देगी। ऐसे में कल शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी। बैठक बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन लेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ इन्‍वेस्‍टर कनेक्‍ट: मुंबई में आज उद्योगपतियों से मिलेंगे सीएम विष्‍णुदेव साय, इन्‍वेस्‍ट के लिए बुलाएंगे

इन समितियों के अनुमोदन से तय होंगे नाम

कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होने वाली बैठक में सभी उम्‍मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी। इस दौरान महापौर कैंडिडेट्स (CG BJP Mayor Candidate) पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद पार्टी फैसला करेगी किसे देना है। इसी के साथ ही सबसे महत्‍वपूर्ण चयन प्रक्रिया है।

प्रत्‍याशियों का चयन संभागीय समिति व प्रदेश समिति के अनुमोदन पर ही होगा। इसके बाद बीजेपी चुनाव समिति अंतिम फैसला लेकर नामों पर सहमति और असहमति जताएगी। महापौर के बाद 25 जनवरी तक नगर पालिका और पंचायत अध्यक्षों के कैंडिडेट्स का भी ऐलान हो सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: CG Chunav 2025: चुनाव में उम्‍मीदवार के पास पर्चा भरने पांच दिन का समय, पॉलिटिकल पार्टियां तय नहीं कर पाई कैंडिडेट्स

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article