Shiva Sahu: पुलिस ने एक हफ्ते पहले शिवा साहू और उसके बाकी 7 साथियों को गिरफ्तार किया था. शक्ति निवासी सौरभ अग्रवाल ने शिवा साहू के खिलाफ 2 करोड़ रुपए के ठगी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ था.
मामले में पुलिस को अब तक कुल 29 आवेदन मिल चुके हैं. जिसमें 4 करोड़ 30 लाख रुपए की ठगी का आरोप है.
सारंगढ़ बिलाईगढ़ के अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल ने मामले का खुलासाकरते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपियों से 13 करोड़ की अधिक की संपत्ति जप्त की थी.
फिलहाल 1 करोड़ 52 लाख 50 हजार कैश और 1 करोड़ 40 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात जप्त किए गया है.
पिछले 3 महीने से फरार चल रहे थे आरोपी
पुलिस ने शिवा साहू के साथ सके साथी सूर्यकांत साहू, रमेश साहू, दिनेश साहू, लक्ष्मीनारायण साहू और भागवत साहू को भी गिरफ्तार किया है.
सभी आरोपी पिछले 3 महीने से पुलिस के साथ आंखमिचौली खेल रहे थे. फरारी के दौरान शिवा साहू बेंगलुरू, दिल्ली, मुंबई जैसी मेट्रोसिटी में रहा.
वो 18 जून मंगलवार को रायपुर पंहुचा था. वह पुलिस को गुमराह करने अलग-अलग सिम बदल रहा था. इसी बीच उसका लोकेशन तेलीबांधा के पास दुकान में खरीदारी करते हुआ मिला.
जहां से वह मैग्नेटो मॉल चला गया, पुलिस भी मॉल पहुंची और उसे शाम 5.30 बजे पकड़ लिया.
आखिर है कौन महाठग शिवा साहू?
शिवा के पिता खेती-किसान और बढ़ई का काम करते हैं. लेकिन शिवा एक साल में ही 1500 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी का मालिक बन गया. छत्तीसगढ़ का एक साधारण युवक कैसे कुछ महीनों में अरबपति बन गया?
शिवा सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का रायकोना गांव का रहने वाला है. शिवा के पास 00 से ज्यादा महंगी गाड़ियां हैं. जिसमें मर्सिडीज, BMW, थार जैसी कारें शामिल हैं.
लोग ये सोचकर हैरान हो रहे हैं कि शिवा के पास ये बेशुमार दौलत कहां से आई? क्योंकि शिवा के पिता सामान्य किसान हैं और गांव में पहले बढ़ई का काम करते थे. उसने पिछले कुछ महीने में ही करोड़ों की कार, जमीन खरीदी और घर बनाया.
4 करोड़ 30 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज
सक्ती के रहने वाले ट्रांसपोर्टर सौरभ अग्रवाल ने 3 महीने पहले शिवा साहू और उसके साथियों के खिलाफ सरसींवा थाने में 2 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था.
पुलिस ने बताया कि सौरभ अग्रवाल, दीपक अग्रवाल और तरुण सोनी ने शिवा को 2 करोड़ रुपए दिए थे, लेकिन शिवा उन्हें 30 फीसदी ब्याज नहीं दिया.
बताया जा रहा है कि कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में कई जिलों से लोग पैसा लाकर शिवा को देते थे. अनुमान है कि शिवा महीने का 2 से 5 करोड़ रुपए केवल ब्याज के पैसे से कमाता था.
साथ ही शेयर मार्केट में पैसे लगाकर भारी मुनाफा कमाता था. वह बिटकॉइन में भी पैसा लगाता था.
जिन लोगों के साथ ठगी हुई है, वो सामने आएं: पुलिस
पुलिस ने लोगों की शिकायत पर शिवा सहित 6 लोगों पर केस दर्ज किया है. इसमें शिवा साहू, रमेश साहू, मिथिलेश साहू, सूर्यकांत साहू और बिंदा साहू है. बिंदा की गिरफ्तारी पहले ही हो गई थी.
बाकी लोग फरार थे. सारंगढ़ के SDOP मनीष कुंवर ने मीडिया से कहा था कि जिन लोगों के साथ ठगी हुई है, वो सामने आएं और शिकायत करें.
पुलिस ने शिवा के बारे में क्या बताया?
पुलिस ने कहा कि जांच में शिवा के ठगी से बेशुमार पैसा बनाने का पता चला है. पुलिस के पास फिलहाल 4 करोड़ की ठगी का मामला पहुंचा है.
बताया जाता है कि जिन लोगों से वह पैसे निवेश करवाता था, उन्हें शुरुआत में मोटा ब्याज देता था. सारंगढ़ इलाके में उसके कई एजेंट घूमते थे, लोगों से पैसे निवेश करवाते थे. अब जल्द शिवा के अरबपति बनने का खुलासा होगा.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस की बैठक में कवासी लखमा का फूटा गुस्सा: हार के लिए गुटबाजी को ठहराया जिम्मेदार, इन मुद्दों पर भी उठे सवाल