छत्तीसगढ़ की महतारियों के लिए अच्छी खबर: योजना से वंचित महिलाओं के लिए फिर से खुलेगा पोर्टल, जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

CG Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार महतारी वंदन योजना के लाभ से वंचित महिलाओं को भी योजना से जोड़ने की पहल करने जा रही है। नगरीय निकाय चुनावों के बाद इसके लिए फिर से फार्म भरे जाएंगे।

CG Mahtari Vandan Yojana

CG Mahtari Vandan Yojana

CG Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ में कई महिलाएं महतारी वंदन का लाभ नहीं ले पा रही हैं, तो कई जगहों पर योजना को लेकर फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है.

ऐसे में जो महिलाएं इस योजना से वंचित रह गई हैं या अभी तक फॉर्म नहीं भर पाई हैं. उन महिलाओं के लिए पोर्टल को फिर से शुरू किया जाएगा.

इस बात की जानकारी छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दी है.

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1877973461429309570

पोर्टल फिर से होगा एक्टिव- लक्ष्मी राजवाड़े

जिन पात्र महिलाओं ने पहले चरण में अपना नामांकन नहीं करवाया था, उनके लिए सरकार एक और मौका प्रदान करने जा रही है.

महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जानकारी दी है कि योजना के लिए पोर्टल को दोबारा खोला जाएगा.

उन्होंने शनिवार को बताया कि छूट गई पात्र महिलाओं को योजना से जोड़ने के लिए पोर्टल को फिर से सक्रिय किया जाएगा, जिससे वे इसका लाभ ले सकें.

'योजना केवल चुनाव तक सीमित नहीं' 

मीडिया से बातचीत में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है जब 70 साल की महिलाओं के खाते में हर महीने एक हजार रुपये भेजे जा रहे हैं.

मंत्री ने बताया कि महतारी वंदन योजना की 11वीं किस्त जारी की जा चुकी है। साथ ही, उन्होंने विपक्ष के दावे को खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष का कहना है कि यह योजना केवल चुनाव तक सीमित है और बाद में इसे बंद कर दिया जाएगा, लेकिन सच्चाई यह है कि जब तक बीजेपी की सरकार है, महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर होते रहेंगे.

योजना के दूसरे फेज को लेकर उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना का पोर्टल निकाय चुनाव के बाद फिर से खोला जाएगा। जो पात्र महिलाएं छूट गई थीं वह अपना आवेदन कर पाएंगी.

छत्‍तीसगढ़ महतारी के लिए खुशखबरी: महतारी वंदन योजना के साथ अब इस योजना का लाभ भी ले सकेंगी महिलाएं, जानें डिटेल

छत्‍तीसगढ़ सरकार अब महतारी वंदन योजना से जुड़ी एक और योजना लेकर आई है। इस योजना से महिलाएं अब आत्‍मनिर्भर बनेगी। जिस तरह से महतारी वंदन योजना (CG Mahtari Shakti Loan Scheme) के तहत महिलाओं के खातें में हर माह एक हजार रुपए की राशि आती है। इसी तरह नई योजना के माध्‍यम से महिलाएं अपना काम शुरू करने के लिए 25 हजार रुपए एक मुश्‍त ले सकती हैं।

publive-image

छत्‍तीसगढ़ की इस नई योजना का नाम ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ (CG Mahtari Shakti Loan Scheme) रखा है। इस योजना का पोस्‍टर छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने लॉन्च कर दिया है। इसकी एक पोस्‍ट सोशल मीडिया पर भी उन्‍होंने शेयर की है। पोस्‍टर की लॉन्चिंग के दौरान राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन विनोद अरोरा भी मौजूद रहे। पढ़ें पूरी खबर...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article