Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की साय सरकार ने महिलाओं को हर महीने दी जाने वाली महतारी वंदन योजना की 17वीं किस्त का ट्रांसफर कर दिया है। 1 जुलाई 2025 को महिला एवं बाल विकास विभाग ने 69.23 लाख से ज्यादा महिलाओं के खातों में कुल 647.66 करोड़ रुपये की राशि भेजी है।
इस योजना की शुरुआत मार्च 2024 में हुई थी और तब से अब तक 17 किस्तों में सरकार ने 11081.68 करोड़ रुपये की मदद प्रदेश की महिलाओं तक पहुंचाई है।
हर महीने 1 हजार रुपये से मजबूत हो रही महिलाएं
महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये मिलते हैं। यह राशि सीधे डीबीटी (DBT) के जरिए खाते में ट्रांसफर की जाती है।
सरकार का मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। योजना के तहत सबसे ज्यादा ध्यान इस बात पर दिया जा रहा है कि हर पात्र महिला तक यह लाभ बिना रुकावट पहुंचे।
डीबीटी खाता एक्टिव है तो ही मिलेगा पैसा
महिला एवं बाल विकास विभाग ने साफ किया है कि जिन महिलाओं का खाता डीबीटी (DBT) से लिंक नहीं है, उन्हें तुरंत बैंक जाकर आधार (Aadhaar) सीडिंग करानी चाहिए।
कई महिलाओं को किस्त भेजने के बाद भी पैसा वापस लौट रहा है क्योंकि उनका खाता डीबीटी इनेबल (DBT Enable) नहीं है। ऐसे में बैंक से संपर्क कर अपना खाता सही कराना जरूरी है। इसके लिए लाभार्थियों को एसएमएस (SMS) से भी जानकारी दी जा रही है।
ऑनलाइन शिकायत और लाभ त्याग का विकल्प
अगर किसी हितग्राही महिला को योजना से जुड़ी कोई परेशानी है तो वह महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) के पोर्टल पर जाकर ‘शिकायत करें’ ऑप्शन में अपनी शिकायत दर्ज कर सकती है।
साथ ही यदि कोई महिला अब यह योजना का लाभ नहीं लेना चाहती तो वह पोर्टल में ‘लाभ त्याग’ (Benefit Surrender) के ऑप्शन में जाकर आवेदन कर सकती है।
मोबाइल ऐप से भी देखें जानकारी
महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) की जानकारी के लिए एक मोबाइल ऐप (Mobile App) भी बनाया गया है। हितग्राही इसे प्ले स्टोर (Play Store) से डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी किश्त से जुड़ी जानकारी घर बैठे देख सकते हैं।
विभाग ने सभी महिलाओं से अपील की है कि अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card) अपडेट कराएं ताकि भुगतान में कोई दिक्कत न हो। ध्यान रहे आधार हर 10 साल में अपडेट कराना जरूरी है। जिन महिलाओं का आधार इनएक्टिव (Inactive) है उनका भुगतान रुक सकता है।
आगे की किस्त के लिए रखें दस्तावेज सही
महिला एवं बाल विकास विभाग ने यह भी कहा है कि आधार इनएक्टिव होने पर पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र के साथ आधार केंद्र (Aadhaar Center) में जाकर अपडेट जरूर कराएं।
इससे आने वाली किश्त समय पर खाते में पहुंच सकेगी। सरकार की कोशिश है कि कोई भी पात्र महिला योजना से वंचित न रहे और हर महीने की आर्थिक मदद सही समय पर मिले।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ बनेगा सेमीकंडक्टर, एआई, डिफेंस और फार्मा का राष्ट्रीय केंद्र: CM साय ने इंडस्ट्री डायलॉग में किया ये ऐलान