CG Local Train News: कोरोना में बंद हुईं 13 से ज्यादा CG की लोकल ट्रेने फिर से चलेंगी, चेक करें शेड्यूल

CG Local Train News: कोरोना काल में बंद की गईं 13 से ज्यादा लोकल ट्रेनों को एक बार फिर से पटरी पर दौड़ेंगी। चेक करें शेड्यूल chhattisgarh-local-trains-resume-after-covid-july-15-hindi-news-azx

CG Local Train Restart

CG Local Train Restart

CG Local Train News: कोरोना काल में बंद की गईं 13 से ज्यादा लोकल ट्रेनों को एक बार फिर से पटरी पर लाने का फैसला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे(SECR) ने लिया है। ये सभी ट्रेनें 15 जुलाई से चलेंगी।

रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद जोन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ये ट्रेनें अब अपने पुराने निर्धारित समय पर चलेंगी, जिससे रोजाना यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

इन यात्रियों को लाभ

इन ट्रेनों के फिर से शुरू होने से रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, कटंगी और इतवारी जैसे छोटे-बड़े स्टेशनों के यात्रियों को सीधा फायदा होगा। इससे खासकर छात्रों, रोज यात्रा करने वालों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को फायदा होगा, जो लंबे समय से लोकल ट्रेनों को फिर से शुरू करने की मांग कर रहे थे।

रायपुर से गोवा तक सीधी ट्रेन चलाने की मांग

हाल ही में रेलवे प्रशासन के साथ हुई सांसदों की बैठक में कई अहम मुद्दे उठाए गए। रायपुर से गोवा तक सीधी ट्रेन चलाने की मांग की गई, साथ ही बिलासपुर एक्सप्रेस को दुर्ग तक विस्तार देने की मांग भी रखी गई, जिससे रीवा के यात्रियों को सुविधा मिल सके।

यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: 23 आबकारी अधिकारियों ने EOW की विशेष अदालत में लगाई अग्रिम जमानत, नोटिस के बाद भी नहीं हुए हाजिर 

फिलहाल जगदलपुर आने वाली 10 ट्रेनें रद्द

दूसरी ओर, जगदलपुर से चलने वाली 10 ट्रेनें अभी शॉर्ट टर्मिनेट की गई हैं। ये ट्रेनें 15 जुलाई को जगदलपुर और किरंदुल तक नहीं जाएंगी, बल्कि ओडिशा के कोरापुट तक चलेंगी और वहीं से वापस लौट जाएंगी।

फिर से शुरू हो रही ट्रेनों की लिस्ट

  ट्रेन नंबर  मार्ग  दिनांक  प्रस्थान समय
  3741  रायपुर - डोंगरगढ़  15 जुलाई  शाम 6:15 बजे
  3742  डोंगरगढ़ - रायपुर  15 जुलाई  सुबह 6:10 बजे
  3265  रायपुर - रायगढ़  15 जुलाई  सुबह 7:00 बजे
  3266  रायगढ़ - रायपुर  15 जुलाई  दोपहर 2:15 बजे
  3745  रायपुर - कांकेर  15 जुलाई  शाम 5:30 बजे
  3746  कांकेर - रायपुर  15 जुलाई  दोपहर 1:00 बजे
  3743  रायपुर - डोंगरगढ़  16 जुलाई  सुबह 9:45 बजे
  3744  डोंगरगढ़ - रायपुर  16 जुलाई  दोपहर 1:10 बजे
  7889  गोंदिया - कटंगी  15 जुलाई  सुबह 5:30 बजे
  7890  कटंगी - गोंदिया  15 जुलाई  सुबह 7:00 बजे
  7867  गोंदिया - इतवारी  15 जुलाई   शाम 4:00 बजे
  7891  डोंगरगढ़ - कटंगी  16 जुलाई  सुबह 10:00 बजे
   7892  कटंगी - डोंगरगढ़  16 जुलाई  सुबह 3:00 बजे

यह भी पढ़ें-CG Weather Update: अगले 3 दिन होगी भारी बारिश, 4 जिलों में ऑरेंज, 9 में यलो अलर्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article