/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhattisgarh-Local-Regional-Language-Syllabus.webp)
Chhattisgarh Local Regional Language Syllabus
CG Local Language: छत्तीसगढ़ में पहली कक्षा के बच्चों के लिए पाठ्यक्रम को 16 स्थानीय बोलियों में तैयार किया जाएगा। जो अगले सत्र से प्रयोग के तौर पर लागू होगा।
इसका उद्देश्य बच्चों पर स्थानीय बोली के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए उन्हें उनकी मातृभाषा में शिक्षा प्रदान करना है। इससे न केवल बच्चों को पुस्तकीय भाषा को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी, बल्कि पीछे छूट रही स्थानीय भाषाओं का सरंक्षण भी होग।
इस पहल से बच्चों में स्थानीय भाषा के प्रति लगाव बढ़ेगा। अब तक 23 स्थानीय बोलियों की पहचान की गई है और छत्तीसगढ़ की 16 भाषाओं का का अनुवाद किया गया है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1873633668905964026
अपनी भाषा में कर सकेंगे पढ़ाई
इस नई पहल के तहत छात्रों को उनकी स्थानीय बोली में पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा, ताकि वे अपनी भाषा में पढ़ाई को सहज और सरल अनुभव कर सकें। इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के स्तर में सुधार करना और छात्र की शैक्षिक योग्यता को बढ़ावा देना है।
घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, मुख्यमंत्री ने कहा, "हमारे राज्य के बच्चों को उनकी संस्कृति और मातृभाषा से जोड़ते हुए उन्हें एक अच्छी शैक्षिक आधार प्रदान करने का यह महत्वपूर्ण प्रयास है।
यह कदम छात्रों को उनके क्षेत्रीय और सांस्कृतिक परिवेश में शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा देगा"।
ये भी पढ़ें: CG Cabinet Meeting: साय कैबिनेट की इस साल की आखरी बैठक, आज लिए जाएंगे कई अहम फैसले
इन भाषाओं में होगी पढ़ाई
इस नई पहल के तहत छात्र छत्तीसगढ़ी, गोंडी, हल्बी, सरैय्याह, कोरवा, बैगा, उरांव, मुंडा और अन्य स्थानीय आदिवासी भाषाएं शामिल हैं.
शिक्षकों को दी जाएगी ट्रेनिंग
राज्य शिक्षा विभाग ने पाठ्यक्रम को स्थानीय भाषाओं में ढालने के लिए एक विस्तृत योजना बनाई है। इसके लिए विशेषज्ञों और भाषाविदों की एक टीम बनाई गई है, जिन्होंने विभिन्न भाषाओं में पढ़ाई के लिए एक आदर्श पाठ्यक्रम तैयार किया है।
इसके अलावा शिक्षकों को भी इन भाषाओं में पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में अलग-अलग संभाग के जिलों में पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसी तरह रायपुर रेंज में भी कैंडिडेट्स के दस्तावेजों की जांच और फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया चल रही है। इस भर्ती प्रक्रिया में कई कैंडिडेट्स ऐसे हैं जो उनको दी गई नियत तारीख पर भर्ती में शामिल नहीं हो पाए हैं। ऐसे वंचिन कैंडिडेट्स को पुलिस विभाग के द्वारा एक और मौका दिया जा रहा है। इसके लिए अगली तारीख की घोषणा कर दी है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/DsjniJc3-CG-Police-Constable-Bharti-300x189.webp)
छत्तीसगढ़ पुलिस में आरक्षक भर्ती (CG Police Constable Bharti) को लेकर दस्तावेजों की जांच की जा रही है। साथ ही फिजिकल टेस्ट, शारीरिक दक्षता परीक्षा भी आयोजित की जा रही है। इस दौरान नियत तारीख में अनुपस्थित कैंडिडेट्स को 7 जनवरी को फिर से बुलाया है। अनुपस्थित कैंडिडेट्स 7 जनवरी 2025 को उपस्थित होकर अपने दस्तावेजों की जांच कराकर फिजिकल टेस्ट दे सकेंगे। पढ़ें पूरी खबर...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें