CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में गिरफ्तार विजय भाटिया (Vijay Bhatia) को अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया है। गुरुवार को उनकी 11 दिन की पुलिस रिमांड (Police Remand) खत्म होने पर उन्हें ACB/EOW कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 26 जून तक जेल भेजने का आदेश दिया गया।
पुलिस रिमांड में अहम खुलासे
ACB और EOW ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान विजय भाटिया से घोटाले से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। अधिकारियों का कहना है कि इन जानकारियों के आधार पर अब जांच की दिशा और तेज होगी।
भिलाई में ठिकानों पर छापा, दिल्ली से हुई थी गिरफ्तारी
1 जून को दिल्ली से गिरफ्तार किए गए विजय भाटिया को भिलाई के नेहरू नगर (Nehru Nagar, Bhilai) स्थित उनके ठिकानों पर छापा मारते हुए पकड़ा गया था। इस दौरान उनके मैनेजर संतोष रामटेके (Santosh Ramteke) के घर पर भी तलाशी ली गई थी।
भूपेश बघेल के करीबियों पर शिकंजा
शराब घोटाले में विजय भाटिया के अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former CM Bhupesh Baghel) के एक और करीबी पप्पू बंसल (Pappu Bansal) को भी हिरासत में लिया जा चुका है। EOW ने इन दोनों को आमने-सामने बैठाकर गहन पूछताछ की, जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और लेन-देन की जानकारी सामने आई।
ED की चार्जशीट में 21 आरोपी
-
पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma)
-
पूर्व महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर (Anwar Dhebar)
-
पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टूटेजा (Anil Tuteja)
-
त्रिलोक सिंह ढिल्लन (Trilok Singh Dhillon)
-
कंपनियां जैसे छत्तीसगढ़ डिस्टलर (Chhattisgarh Distiller), वेलकम डिस्टलर (Welcome Distiller), ओम साईं ब्रेवरीज (Om Sai Breweries), भाटिया वाइन मर्चेंट (Bhatia Wine Merchant), और सिद्धार्थ सिंघानिया (Siddharth Singhania)
अगली सुनवाई और कार्रवाई
अब तक की जानकारी के अनुसार, जांच एजेंसियां अन्य आरोपियों के खिलाफ भी सबूत जुटा रही हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक पर पड़ोसी से मारपीट का आरोप: दोनों पक्षों ने दर्ज कराई FIR, इस बात को लेकर हुआ विवाद