Advertisment

छत्‍तीसगढ़ शराब घोटाला केस: चार फरवरी तक जेल में रहेंगे कवासी लखमा, 14 दिनों की ED ने मांगी रिमांड

Chhattisgarh Kawasi Lakhma Liquor Scam Case ED छत्‍तीसगढ़ का सबसे चर्चित शराब घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक कवासी लखमा को अरेस्‍ट कर लिया है।

author-image
Sanjeet Kumar
ED vs Kawasi Lakhma

ED vs Kawasi Lakhma

CG Kawasi Lakhma Case: छत्‍तीसगढ़ का सबसे चर्चित शराब घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक कवासी लखमा को अरेस्‍ट कर लिया है। रिमांड पर जेल भेजे गए कवासी लखमा की आज कोर्ट में पेशी हुई। ईडी ने कोर्ट से कवासी लखमा (CG Kawasi Lakhma Case) की रिमांड 14 दिन और बढ़ाने की मांग की। कोर्ट ने न्‍यायिक रिमांड पर 4 फरवरी तक कवासी लखमा को भेज दिया है। इस दौरान ईडी और पूछताछ करेगी।

Advertisment

ईडी ने एक प्रेस नोट जारी कर दावा किया है कि शराब नीति बदलने में कवासी लखमा की अहम भूमिका रही है। ये सिंडिकेट का अहम हिस्‍सा है। कवासी लखमा की 7 दिनों के बाद ईडी रिमांड खत्‍म आज हो गई थी। इसके बाद 21 जनवरी की दोपहर को कवासी लखमा को विशेष कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सुनवाई के बाद कोर्ट ने 4 फरवरी तक जेल भेज दिया।

4 फरवरी तक जेल में रहेंगे कवासी लखमा

पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक कवासी लखमा को ईडी ने अरेस्‍ट किया था। सात दिनों तक रिमांड पर जेल में रहने के बाद आज कवासी लखमा को कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से सुनवाई के दौरान ईडी ने फिर से 14 दिनों की रिमांड मांगी। कोर्ट ने कवासी लखमा को 4 फरवरी तक ईडी को सौंप दिया है। वे न्‍यायिक रिमांड पर 4 फरवरी तक जेल में ही रहेंगे। बता दें कि शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा को 15 जनवरी को किया था अरेस्‍ट।

28 दिसंबर को हुई थी रेड

CG Kawasi Lakhma Case

कवासी लखमा (CG Kawasi Lakhma Case) को 15 जनवरी को ईडी ने दूसरी बार पूछताछ लिए बुलाया था, इसके बाद अरेस्‍ट कर लिया। बता दें छत्‍तीसगढ़ में हुए 2000 करोड़ के घोटाला मामले में पूर्व मंत्री आरोपी हैं। ये घोटाला पिछली कांग्रेस की सरकार में हुआ था, उस समय आबकारी मंत्री कवासी लखमा थे। इस केस में ईडी ने 28 दिसंबर को कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के घर रेड की थी। इसके बाद 3 व 9 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद कवासी लखमा को 15 जनवरी फिर से पूछताछ के लिए बुलाया और बाद में अरेस्‍ट कर लिया।

Advertisment

21 जनवरी तक रिमांड पर हैं लखमा

Kawasi Lakhma Case

ईडी ने कांग्रेस विधायक कवासी लखमा (CG Kawasi Lakhma Case) को 15 जनवरी को अरेस्‍ट कर रायपुर की विशेष कोर्ट में पेश किया था। जहां से अतुल कुमार श्रीवास्तव की विशेष कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी थी। जहां से कवासी लखमा को 21 जनवरी तक रिमांड ईडी को सौंपा था। सात दिनों की रिमांड आज खत्‍म हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें: कवासी लखमा और उनके बेटे से 8 घंटे तक पूछताछ: शराब घोटाले मामले में ED ने पूछे सवाल, बाहर आकर पूर्व मंत्री ने बताई ये बात

2019 से 2022 के बीच हुआ था घोटाला

पिछली कांग्रेस की सरकार में साल 2019 से 2022 के बीच कथित शराब घोटाला हुआ था। इस घोटाले में मुख्‍य आय प्राप्‍तकर्ता आबकारी मंत्री (CG Kawasi Lakhma Case) रहे हैं। ऐसा ईडी का आरोप है। ईडी के अनुसार राज्य में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार में कोंटा (सुकमा जिला) से छह बार के विधायक लखमा मंत्री रहे थे। जांच एजेंसी के अनुसार छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के कारण राज्‍य सरकार को सरकारी खजाने में भारी नुकसान हुआ है। इसी के चलते इस घोटाले में शामिल शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों की जेब में 2,100 करोड़ रुपए से ज्‍यादा की राशि पहुंची थी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: 21 जनवरी तक रिमांड पर भेजे गए पूर्व मंत्री कवासी लखमा, ईडी ने 14 दिन की मांगी थी कस्टडी

Enforcement Directorate mla kawasi lakhma liquor scam case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें