छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: अनिल टुटेजा की रिमांड 6 दिन और बढ़ी, ED ने कोर्ट से कहा- एविडेंस कन्फर्म कराने हैं

Chhattisgarh Liquor Scam:अनिल टुटेजा की रिमांड 6 दिन और बढ़ी, ED ने कोर्ट से कहा- एविडेंस कन्फर्म कराने हैं

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: अनिल टुटेजा की रिमांड 6 दिन और बढ़ी, ED ने कोर्ट से कहा- एविडेंस कन्फर्म कराने हैं

हाइलाइट्स

  • अनिल टुटेजा अब 4 मई तक रहेंगे रिमांड पर
  • शराब घोटाले में नए सिरे से की जा रही जांच
  • मामले में ईडी के साथ EOW भी कर रही कार्रवाई

Chhattisgarh Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाला मामले में रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा की रिमांड छह दिन और बढ़ा दी गई है।

ED ने 5 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद टुटेजा को सोमवार को रायपुर की स्पेशल को कोर्ट में पेश किया था और रिमांड बढ़ाने का अनुरोध किया।

बताया जा रहा है कि पूछताछ में घोटाले (Chhattisgarh Liquor Scam) से संबंधित अन्य जानकारी भी सामने आ सकती है।

टुटेजा की रिमांड 4 मई तक बढ़ाई

ईडी के वकील सौरभ पांडेय ने बताया कि कोर्ट ने दोनों पक्षों के तर्कों को सुनने के बाद टुटेजा की रिमांड 4 मई तक बढ़ा दी है।

उनके मुताबिक टुटेजा से पूछताछ के दौरान कई जानकारियां मिली हैं। हमारे पास सबूत मौजूद हैं, उन्हें सामने बैठाकर कन्फर्म करेंगे।

publive-image

नए सिरे की की जा रही जांच

पांडेय ने बताया कि कुछ डिजिटल एविडेंस भी हैं, इन्हें भी उनसे कन्फर्म कराना बचा है। उन्होंने बताया कि सबूत काफी मात्रा में हैं, इसलिए हमें समय लग रहा है।

इसी सबके लिए समय मांगा गया है। रायपुर में ACB की FIR के आधार पर ED ने नई ECIR दर्ज की है, इसके बाद नए सिरे जांच की जा रही है।

ED ने टुटेजा को बताया है 'आर्किटेक्ट ऑफ लिकर स्कैम'

ईडी ने अनिल टुटेजा की गिरफ्तारी में कई आधार बताए हैं। करीब 16 पन्नों पर ED ने ग्राउंड ऑफ अरेस्ट का ब्योरा दिया है।

ED ने कहा है कि शराब घोटाले (Chhattisgarh Liquor Scam) में अनवर ढेबर ने सिंडिकेट बनाया और उस सिंडिकेट को सबसे ज्यादा पावर अनिल टुटेजा से मिलती थी, जो कंट्रोलर की भूमिका में थे।

उन्हें आर्किटेक्ट ऑफ लिकर स्कैम बताया है।

घोटोले की ED और EOW कर रही जांच

शराब घोटाले (Chhattisgarh Liquor Scam) मामले में जहां सेन्ट्रल एजेंसी ED की टीम जांच कर रही है।

वहीं राज्य की एजेंसी EOW की टीम भी लगातार आबकारी मामले से जुड़े लोगों को समंस जारी कर पूछताछ कर रही है। फिलहाल EOW शराब घोटाले के वांटेड त्रिलोक सिंह ढिल्लन से 2 मई तक पूछताछ करेगी।

ढेबर, अरविंद और त्रिपाठी से भी हो रही पूछताछ

इससे पहले EOW ने कारोबारी अनवर ढेबर,अरविंद सिंह और आबकारी विभाग के अधिकारी एपी त्रिपाठी से पूछताछ कर चुकी है।

वहीं कोर्ट ने तीनों अरोपी को 2 मई तक ज्यूडिशियल रिमांड पर रायपुर की सेन्ट्रल जेल भेजा है।

ये खबर भी पढ़ें: CG News: बिलासपुर में PM Modi और Amit Shah की फोटो को एडिट कर बनाया भगवान, बीच में लगाई महिला की आपत्तिजनक फोटो

टुटेजा को पहले सुप्रीम कोर्ट से मिली थी राहत

छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला (Chhattisgarh Liquor Scam) केस में 8 अप्रैल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की ECIR को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था।

इसके साथ ही अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश समेत 6 आरोपियों को राहत मिली थी।

लेकिन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही इस केस में ACB-EOW की FIR को अधार बनाते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने नई ECIR दर्ज की है। इस मामले पर ED नए सिरे से जांच कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें: CG News: छेड़खानी रोकने के लिए पिता ने हटाई बेटी की व्हाट्सएप से डीपी, मनचलों ने कर दिया कटर से हमला

ईडी लोगों को भेजा जा रहा समंस

सूत्रों के मुताबिक ED ने लोगों को समंस भेजना भी शुरू कर दिया है। EOW की ओर से की गई FIR में 70 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई। बताया जा रहा है कि फ्रेश ECIR में भी वही नाम शामिल हैं। ED सभी को पूछताछ करने के लिए समंस भेज रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article