Liquor Prices Hike: छत्तीसगढ़ में आज से नई आबकारी नीति लागू हो जाएगी, जिसके बाद राज्य में देसी अंग्रेजी शराब के रेट में बदलाब होगा इस बदलाव से छत्तीसगढ़ में विस्की (expensive whiskey) से लेकर ग्रे गूज़ वोदका (grey goose vodka price) की कीमत में भी बदलाव हो जाएगा। जानते हैं छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से क्या होगी नई रेट ?
क्यों किया गया रेटों में बदलाव
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए आबकारी विभाग (Liquor Prices Hike) को 11 हजार करोड़ रुपये के राजस्व वसूल ने का टारगेट फिक्स किया है.
इस वजह से क्वार्टर में 10 और बोतल में 40 रुपये की वृद्धि देखने को मिलेगी. वहीं प्रदेश में फिर से अहाता पद्धति भी शुरू किए जाने की खबर है, जिसके लिए टेंडर भी जारी किया जा चुका है.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने करीब 7 साल पहले अहाता सिस्टम बंद कर दिया था. अहाता नहीं होने की वजह से अवैध चखना सेंटर की बढोत्तरी देखने को मिली थी.
इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने के साथ ही अपराधिक गतिविधियां भी सामने आ रही थी. इसी कारण को देखते हुए अहाता को फिर से शुरू किया जा रहा है.
देसी शराब के नए ब्रांड आएंगे
वहीं देसी शराब के सिंडीकेट को खत्म करने के लिए अब सरकार ने मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की दो कंपनियों को निविदा में शामिल किया है। इससे देसी शराब दुकानों में दो की जगह पांच से दस प्रकार के नए ब्रांड भी मिलेंगे।
35 प्रतिशत लोग शराब पीते हैं
सामाजिक न्याय व आधिकारिता मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में लगभग 35 प्रतिशत से ज्यादा लोग शराब पीते हैं। अब राज्य सरकार नई आबकारी नीति से शासन के राजस्व में बढ़ोतरी की पूरी कोशिश कर रही है।
यह भी पढे़ं..
CG Driving License: लापरवाही से गाड़ी चलाई तो होगा लाइसेंस निलंबित, पुलिस ने लिया ये फैसला