Chhattisgarh Liquor News: छत्तीसगढ़ में चूरन के पास से 5 हजार से अधिक शराब की बोतलें बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Liquor Bust News; बलौदाबाजार जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चूरन वर्मा के पास से 5088 पव्वा नॉन ड्यूटी पेड देसी मदिरा मसाला शराब बरामद की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Chhattisgarh Liquor Bust News

Chhattisgarh Liquor Bust News

Chhattisgarh Liquor Bust News: बलौदाबाजार जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चूरन वर्मा के पास से 5088 पव्वा नॉन ड्यूटी पेड देसी मदिरा मसाला शराब बरामद की है। इस कार्रवाई के दौरान आरोपी चूरन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है (Liquor Smuggling, Excise Department)।

आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में शराब बरामद (Seizure of Liquor)

मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम चौरेंगा निवासी चूरन वर्मा पिता बिसौहा वर्मा के कोठार (बाडी) में कमरा की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी कोठार (बॉडी) के कमरा में 106 पेटियों (प्रत्येक में 48) कुल 5088 पाव (915.84 बल्क लीटर) नॉन ड्यूटी पेड देसी मसाला मदिरा जप्त की गई. जिसकी किमत 5,08,800 रुपए आंकी गई है (Illegal Liquor Storage)।

ये भी पढ़ें:  CG Congress Protest: छत्तीसगढ़ कांग्रेस का बड़ा ऐलान, 22 जुलाई को प्रदेश की सभी प्रमुख सड़कों को बंद करने का फैसला

आरोपी पर दर्ज हुआ प्रकरण (Case Registered Against Accused)

सिमगा सर्किल प्रभारी मनराखन नेताम ने बताया कि आरोपी चूरन वर्मा पिता बिसौहा वर्मा द्वारा अवैध रूप कोठार (बाडी) के कमरा में भारी मात्रा में शराब संधारण करने के लिए आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59 (क) और 36 का उल्लंघन होना पाया गया।

आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालयीन अभिरक्षा में भेजा जा रहा है (Excise Act Violation)। यह इस माह की चौथी कार्यवाही है, जिसमें आबकारी विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है (Excise Department Crackdown)।

ये भी पढ़ें:  Business Idea: इस नए बिजनेस से लाखों में होगी कमाई, बस करना होगा ये काम! जानें कैसे करें शुरूआत?

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article