CG Congress Jawan-Kisan Sabha: कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) सोमवार 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) दौरे पर आ रहे हैं। इस बार उनका दौरा खास तौर पर ‘किसान-जवान-संविधान सभा’ के लिए रखा गया है। इस सभा में वे किसानों, जवानों और संविधान से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बोलेंगे और भाजपा (BJP) सरकार पर निशाना साधेंगे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक रायपुर पहुंचते ही सभा स्थल जाएंगे
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे (Mallikarjun Kharge) सोमवार दोपहर 12 बजे रायपुर (Raipur) एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे सीधे साइंस कॉलेज मैदान सभा स्थल जाएंगे। दोपहर 2 बजे तक वे जनसभा में मौजूद रहेंगे। इस सभा को लेकर कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
‘किसान-जवान-संविधान सभा’ में जुटेगा हजारों लोगों का जनसैलाब
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) का कहना है कि साइंस कॉलेज मैदान में होने वाली इस सभा में हजारों कार्यकर्ता और आम लोग जुटेंगे। वहीं कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) भी खरगे के साथ मंच साझा करेंगे। सभा को सफल बनाने के लिए शहर में जगह-जगह पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं और कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को सभा में लाने के लिए जुटे हैं।
वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठक करेंगे खरगे
सभा के बाद मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) दोपहर 2 बजे के बाद निजी होटल जाएंगे। वहां कुछ देर आराम कर शाम 4 बजे कांग्रेस (Congress) के प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। पार्टी दफ्तर में वे प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ आगामी चुनावी तैयारियों को लेकर बंद कमरे में अहम बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि बैठक में विधानसभा चुनावों और संगठन विस्तार को लेकर खास दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
दिल्ली लौटने से पहले देंगे जीत का मंत्र
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे (Mallikarjun Kharge) शाम 6 बजे रायपुर (Raipur) से दिल्ली लौट जाएंगे। इसके पहले वे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने और भाजपा (BJP) के खिलाफ जनआंदोलन तेज करने का संदेश देंगे। इस दौरे को लोकसभा चुनाव की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
खरगे (Mallikarjun Kharge) के दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) कांग्रेस में जबरदस्त उत्साह है। पार्टी पदाधिकारियों का मानना है कि खरगे के दौरे से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरेगी और संगठन में एकजुटता बढ़ेगी। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) ने दावा किया कि सभा ऐतिहासिक होगी।