Chhattisgarh Job News: छत्तीसगढ़ के बेराजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और क्रीड़ा अधिकारियों की भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी निकलने वाली हैं।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Job News) में लम्बे समय से उच्च शिक्षा विभाग में भर्तियां नहीं हुई हैं। अब इन रिक्तियों को भरने के लिए साय सरकार गंभीर दिखाई पड़ रही है। इसी को लेकर उच्च शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. आर प्रसन्ना ने बताया कि विभाग में जल्द प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और क्रीड़ा अधिकारी पदों पर भर्ती की जाएगी।
कितने पदों पर होगी भर्ती
उच्च शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. प्रसन्ना ने बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर के 2160 पदों, प्रोफेसर के 552 पदों, लाइब्रेरियन के 130 पदों की भर्ती (Chhattisgarh Job News) होना है। इसके साथ ही खेल के लिए यानी क्रीड़ा अधिकारी के 130 पदों पर भर्ती होगी। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रयास करेंगे कि इन पदों पर जल्द से जल्द भर्ती (Chhattisgarh Job News) कर लें। ताकि प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर की कमी दूर हो सके। उन्होंने बताया कि इन पदों पर लगभग 3000 युवाओं की भर्ती की जाएगी।
सूत्र बताते हैं वित्त विभाग की मंजूरी के बाद इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और साथ की इसका कार्यक्रम भी घोषित किया जाएगा।
कॉलेजों में अतिथि व्याख्याताओं होगी भर्ती
इसके अलावा कुछ दिन पहले उच्च शिक्षा विभाग ने अतिथि व्याख्याता नीति (Guest Lecturer Policy) लागू कर दी है और दूसरी ओर कॉलेजों का सिलेबस भी बदलने जा रहा है।
जब तक प्रदेश के कॉलेजों में नियमित भर्ती नहीं हो जाती है तब तक अतिथि व्याख्याता (guest lecturer) ही पढ़ाएंगे ।
इतनी मिलेगी सैलरी
नई नीति के अनुसार 40 से 45 मिनट पढ़ने पर अतिथि व्याख्याताओं को 400 रुपये और सहायक अतिथि व्याख्याताओं को 300 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे। इसी तरह महीने में अधिकतम 50 हजार रुपए सैलरी वे उठा सकेंगे।
इसी तरह सहायक अतिथि व्याख्याता (Assistant Guest Lecturer) भी 35,000 रुपए प्रति महीने कमा सकेंगे। खेल अधिकारी और लाइब्रेरियन (Sports Officer and Librarian) का वेतन 40,000 रुपए प्रति महिना होगा।
इतने पद हैं खाली
छत्तीसगढ़ (CG Guest Lecturer Bharti 2024) में वर्ष 2019 में सेट की परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रदेश में अलग-अलग विषयों में लगभग 2 हजार से ज्यादा पद खाली हैं।
इसमें सभी विषय शामिल हैं, जिनके पद खाली हैं। इनमें हिंदी 170, अंग्रेजी 172, राजनीति शास्त्र 130, अर्थशास्त्र 92, समाजशास्त्र 128, इतिहास 51, भूगोल के 83 पद खाली हैं।
वहीं फिजिक्स 151, गणित 178, केमिस्ट्री 169, बॉटनी 164, जूलॉजी 170, कंप्यूटर साइंस 29, माइक्रोबायोलॉजी 11, बायोटेक्नोलॉजी 12, जियोलॉजी 20, कॉमर्स 260, विधि 38, गृह विज्ञान के 16 पद रिक्त हैं।
लोक प्रशासन 8, मनोविज्ञान 11 और आईटी में 10 पद खाली हैं। इन पदों की पूर्ति के लिए अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति की जा सकती है। यह आंकड़े मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिए गए हैं।
क्या है पात्रता
आवेदक का छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। प्रदेश के मूलनिवासी (natives) को प्राथमिकता मिलेगी ।
ये होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
अतिथि शिक्षण सहायक, अतिथि ग्रंथपाल सहायक व अतिथि क्रीड़ा सहायक के लिए 55 प्रतिशत अंक जरूरी है।
दिव्यांग व आरक्षित वर्गों (disabled and reserved categories) के लिए 50 फीसदी अंक जरूरी होंगे।
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश कॉलेजों के लिए उपरोक्त शैक्षणिक अहर्ता (educational qualification) के अलावा अंग्रेजी बोलने और पढ़ाना आना जरूरी है।
ये भी पढ़ें:मितानिनों को मिलेगा हर महीने ऑनलाइन मानदेय: महतारी वंदन योजना की तर्ज पर सीधे खाते में पहुंचेगा भुगतान
भर्ती के लिए आयु सीमा
अतिथि व्याख्याता व अतिथि शिक्षण सहायक की उम्र 65 वर्ष निर्धारित की है।
अतिथि ग्रंथपाल, अतिथि क्रीड़ा अधिकारी, अतिथि ग्रंथपाल सहायक व अतिथि क्रीड़ा सहायक 62 वर्ष तक सीमा निर्धारित की गई है।