छत्तीसगढ़ के इस जिले में चमत्कारी नगाड़ा: संकट आने पर खुद से बजेगा, अपनी जगह से हिलेगा नहीं, ये गलती की तो होगा विनाश!

CG Miraculous Drum: छत्तीसगढ़ के इस जिले में चमत्कारी नगाड़ा: संकट आने पर खुद से बजेगा, अपनी जगह से हिलेगा नहीं, ये गलती की तो होगा विनाश!

CG Miraculous Drum

CG Miraculous Drum: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी विकासखंड के रानीकोम्बो गांव में एक सैंकड़ों साल पुराना चमत्कारी नगाड़ा स्थित है, जिसे जोड़ा नगाड़ा और विजय डंका भी कहा जाता है। यह नगाड़ा डोम राजाओं के समय से जुड़ा हुआ है।

कहा जाता है कि यह नगाड़ा पुराने समय में नदी में बाढ़ या किसी अनिष्ट की आशंका होने पर अपने आप बजने लगता था, जिससे लोग सचेत हो जाते थे। इसके अलावा, इसे चोरी करने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों को बुरी तरह से नतीजा भुगतना पड़ा था।

[caption id="" align="alignnone" width="654"]drum रानीकोम्बो गांव में सैंकड़ों साल से स्थित है ये चमत्कारी नगाड़ा[/caption]

नगाड़ा को चोरी करने वाले का ऊपर का टिकट पक्का!

बताया जाता है कि इसे चोरी करने वाले की मौत हो जाती थी या उसके परिवार का विनाश हो जाता था। यह नगाड़ा, जो ईब नदी के किनारे खजूर के पेड़ के नीचे रखा था, आज भी सुरक्षित है।

2011 में भाजपा नेता स्व. दिलीप सिंह जूदेव ने इसे सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए डोम समाज को फंड दिया था, जिसके बाद इस नगाड़े को एक मंदिरनुमा छत के नीचे रखा गया।

अपनी जगह से हिलता तक नहीं यह नगाड़ा

[caption id="" align="alignnone" width="677"]drum लोग नगाड़े की पूजा-अर्चना करने आते हैं[/caption]

जब 2014 में इसे उस स्थान पर ले जाया गया, तो यह नगाड़ा अपनी जगह से हिला तक नहीं था। इसके बाद डोम समाज के वरिष्ठजनों ने पूजा पाठ किया, तब यह नगाड़ा अपनी जगह से उठ पाया।

समाज के लोग बताते हैं कि कई बार इस नगाड़े को चोरी करने की कोशिश की गई, लेकिन यह नगाड़ा अपने आप वहीं लौट आता था।

यहां सभी की मन्नतें होती है पूरी

जो भी व्यक्ति इसे चुराने की कोशिश करता, या तो उसकी मृत्यु हो जाती, या फिर उसके परिवार का कोई बड़ा नुकसान होता। इस स्थान पर डोम समाज और अन्य समाज के लोग भी पूजा-अर्चना करने आते हैं, और यहाँ जो भी मन्नत मांगी जाती है, वह पूरी होती है।

यह भी पढ़ें: भागवत और रुचि: छत्तीसगढ़ के अफसर जो बने रील्स के स्टार! सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article